घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के मधुरा दक्षिण पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत हो रहे सड़क

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 09:01 PM (IST)
घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के मधुरा दक्षिण पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण का सोमवार को ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया । वे सड़क में घटिया सामानों के इस्तेमाल का अरोप लगा रहे हैं। साथ ही अतिक्रमण के कारण सड़क भी सही जगह पर नहीं बन रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पहल कर पूरे मामले की जांच व समस्या के निदान की मांग की है।

जानकारी अनुसार पंचायत के थलहा गांव में 73 लाख की लागत से बन रही सड़क में दोयम दर्जे का लोकल बालू और गिट्टी का इस्तमाल किया जा रहा है। साथ ही बेडमिसाली की जगह बालू युक्त मिट्टी से भराई हो रही है तथा निर्धारित सीमेंट की मात्रा का इस्तमाल नहीं किया जा रहा है। ऐसा ग्रामीणों का कहना है। एनएच 57 से बद्री यादब के घर तक जाने वाली इस निर्माणाधीन सड़क पर जगह जगह अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। ग्रामीणों ने इस सड़क की पैमाईश व अतिक्रमण मुक्ति के लिए अंचल अधिकारी से कई बार लिखित शिकायत की है। लेकिन बिना सही सीमांकन के ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। थलहा गांव के ग्रामीण उपेन्दर यादव,राजेश यादव, मनोज यादव, मिन्टू कुमार, रमेश यादव, अशोक यादव,दीपनारायण यादव, राजीव यादव, अरुण यादव, नारेश यादव, जोगिन्दर यादव, उमेश, चंदन, लालन,आदि ने जिलाधिकारी से सही सीमांकन करवाने व अतिक्रमण मुक्ति के बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी