महिषाकोल में सांसद ने किया हाई स्कूल का उद्घाटन

अररिया। अररिया प्रखंड के झमटा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिषाकोल मे रविवार को उच्च विद्

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 08:56 PM (IST)
महिषाकोल में सांसद ने किया हाई स्कूल का उद्घाटन

अररिया। अररिया प्रखंड के झमटा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिषाकोल मे रविवार को उच्च विद्यालय का उद्घाटन अररिया सांसद तसलीमुददीन ने फीता काट कर किया ।इस दौरान ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आजाद स्टुडेंट क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थापना डीपीओ मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ¨सह, अवेश यासीन, प्राचार्य शोएब आलम, फिरोज आलम, हैदर यासीन उर्फ बाबा, प्रखंड समन्वयक जे पी यादव आदि भी शामिल हुए ।सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगो ने खुब तालिया बटोरी ।इस कार्यक्रम मे महिषाकोल गांव के पूर्व एडीएम स्वर्गीय शुकदेव बैठा, पूर्व विधायक यासीन एडवोकेट, मुखिया अब्बास, मास्टर अकरम आदि को मरणोपरांत सम्मानित किया गया ।

मौके पर सांसद तसलीम उद्दीन ने स्कूल कैम्पस का नाम पूर्व विधायक सह अधिवक्ता स्वर्गीय यासीन के नाम पर रखे जाने की घोषणा की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आफताब फिरोज, अब्दुल बारिक, मुजफफर नशीम, जाफर रहमानी, हाफिज कमरूजजमा, फिरोज आलम, गालिब, सुभाष चन्द्र, कौनेन आलम आदि का अहम योगदान रहा ।

chat bot
आपका साथी