उर्दू/ बंगला रिक्त पदों के लिए सात को होगा मेधा सूची सार्वजनिक

अररिया। उर्दू / बंगला शिक्षक बहाली प्रक्रिया में चल रहे लंबे विवाद के बाद नियोजन का रास्ता साफ हो

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 08:55 PM (IST)
उर्दू/ बंगला रिक्त पदों के लिए सात को होगा मेधा सूची सार्वजनिक

अररिया। उर्दू / बंगला शिक्षक बहाली प्रक्रिया में चल रहे लंबे विवाद के बाद नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। सात सितंबर को सभी नियोजन इकाई में पूर्व में लिए गए आवेदन के आधार पर मेधा सूची का सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही नौ सिंतबर को चयनित अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजजुर्रहमान ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश पर सभी नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है उक्त तिथि को पूर्व में लिए गए उर्दू/बंगला शिक्षक बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए मेधा सूची का सार्वजनिक करें। तथा योग्य अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र दिया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नियोजन प्रक्रिया में रोक लगा दी गई थी। लेकिन हाईकोर्ट के हरी झडी मिलते ही विभाग द्वारा उर्दू/बंगला विषय के रिक्त पदों पर नियोजन पत्र देने का निर्णय ले लिया गया है।

मालूम हो कि याचिका संख्या 21945/2014 के विरूद्ध दायर एलपीए संख्या 1286/2015 में दिनाक 23 जुलाई 2015 के हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में विभागीय आदेश ज्ञापाक 860 दिनाक 27 जुलाई 2015 के द्वारा नियोजन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। वहीं 31 अगस्त 2015 के हाईकोर्ट के आदेश के बाद रास्ता साफ हो गया।

chat bot
आपका साथी