सुरक्षा के लिए हर घड़ी चौकस रहना जरूरी - रेल कमान्डेंट

फारबिसगंज (सं.सू.): कोई भी जगह सेफ नहीं है, इसलिये हर वक्त चौकस रहना जरूरी है। रेल सुरक्षा बल में मे

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 09:54 PM (IST)
सुरक्षा के लिए हर घड़ी चौकस रहना जरूरी - रेल कमान्डेंट

फारबिसगंज (सं.सू.): कोई भी जगह सेफ नहीं है, इसलिये हर वक्त चौकस रहना जरूरी है। रेल सुरक्षा बल में मेन पॉवर की कोई कमी नहीं है। इसलिए सुरक्षा बल चौबिसों घंटे स्टेशन की सुरक्षा के लिए मुशतैद रहें। फारबिसगंज और जोगबनी, कटिहार मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन हैं। साथ ही इन स्टेशनों के खुली अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित रहने की वजह से यहां विशेष निगरानी की जरूरत है। ये बातें कटिहार मंडल के आरपीएफ कमान्डेंट मो. साकिब ने पत्रकारों को बतायी। उन्होंने कहा कि आरपीएफ कस्टम एवं एसएसबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां व मिडिया के सहयोग से यहां चेक एण्ड बैलेंस के तहत निगरानी तंत्र को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही सूचनाओं को संप्रेसन से गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाये जा सकते हैं। उन्होंने रेलवे के टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 182 के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की अपील की। कहा कि इस नम्बर पर किये गए कॉल का तत्काल संज्ञान लिया जाता है। कमांडेंट ने बताया कि रेलवे की सुरक्षा के साथ रेल परिसरों से अतिक्रमण को हटाना भी उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सिर्फ फारबिसगंज ही नहीं बल्कि कटिहार मंडल के अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जैसे स्टेशनों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वहीं ट्रेनों के जरिये किये जाने वाले विदेशी सुपारी की तस्करी पर बहुत तक अंकुश लगाए गये हैं।

chat bot
आपका साथी