होम डिलीवरी के नाम पर राशि वसूली तो होगी कार्रवाई

संसू, अररिया : अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में आय

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 09:24 PM (IST)
होम डिलीवरी के नाम पर राशि वसूली तो होगी कार्रवाई

संसू, अररिया : अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में घरेलू गैस के होम डिलीवरी के नाम पर वेंडरों के द्वारा अवैध वसूली का मुद्दा उठा। सदस्य संजय अकेला का आरोप था कि सिलेंडर में गैस कम होने की भी शिकायत मिल रही है। किंतु, कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं। सदस्यों ने कहा कि आज भी अररिया अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों बीपीएल परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिस क्षेत्र के उपभोक्ता हैं उसी क्षेत्र के डीलर से उन्हें संबंध किया जाए। इन मुद्दों के अतिरिक्त जनहित की कई समस्या रखी गई। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र शर्मा, एडीएसओ नासीरउद्दीन, सदस्य नौशाद आलम, संजय अकेला, संजय मिश्रा, रेशमलाल पासवान, उमेश चन्द राय, सदरे आलम, एमओ चन्द्रशेखर झा, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी