रानीगंज व सिकटी सीओ के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक

अररिया, संसू: गत 17 मई को आयोजित कृषि इनपुट अनुदान राशि वितरण की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहना दो अ

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 08:44 PM (IST)
रानीगंज व सिकटी सीओ के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक

अररिया, संसू: गत 17 मई को आयोजित कृषि इनपुट अनुदान राशि वितरण की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहना दो अंचल अधिकारी को महंगा पड़ा। बिना किसी सूचना के बैठक से गायब रहने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने उक्त दोनों सीओ की इस लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण पूछा है। साथ हीं दोनों सीओ के मई माह के वेतन पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है। डीएम ने 17 मई को आयोजित बैठक में दोनों की गैरहाजिरी पर नाराजगी व्यक्त की।

डीएम ने कहा की इन दोनों की अनुपस्थिति के चलते खासकर कृषि इनपुट अनुदान के विषय में समीक्षा में कठिनाई हुई। डीएम ने जारी निर्देश में कहा कि स्पष्टीकरण असन्तोषजनक रहने की स्थिति में दोनों सीओ के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित कर विभाग को भेजा जाये।

यहां बता दें कि जिले में अनुदान हेतु सत्यापित लाभुकों की संख्या 33341 है। इसमें अब तक आधे लाभुकों को ही अनुदान का भुगतान हो पाया है। इसपर भी डीएम ने नाराजगी जताई।

chat bot
आपका साथी