एजीपीएस की प्रस्तुति में बच्चों ने मोहा मन

अररिया, जासं : समाज के सर्वागीण विकास के लिए महिला शिक्षा सर्वोपरि है। आधी आबादी की उपेक्षा कर कोई स

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 01:13 AM (IST)
एजीपीएस की प्रस्तुति में बच्चों ने मोहा मन

अररिया, जासं : समाज के सर्वागीण विकास के लिए महिला शिक्षा सर्वोपरि है। आधी आबादी की उपेक्षा कर कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता। ये बातें अररिया ग‌र्ल्स पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में अररिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.अफजाल हुसैन सिद्दीकी ने कही। मंगलवार को आयोजित इस समारोह में स्कूल की बच्चियों ने खूबसूरत संास्कृतिक कार्यक्रम पेश कर यह साबित कर दिया कि यह स्कूल बच्चियों के बीच अनुशासन व संस्कार का बीजारोपण करने में सफल रहा है। बच्चियों की खूब सूरत प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर अररिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर तुफैल अहमद ने स्कूल प्रबंधन की सराहना की और लोगों से अपनी बच्चियों को नियमित रूप से सकूल भेजने की अपील की। उन्होंने भी कहा कि कोई भी समाज या इलाका नारी शिक्षा की अवहेलना कर आगे नहीं बढ़ पाएगा। बच्चियों की शिक्षा तो इसलिए भी जरूरी है कि एक महिला अगर पढ़ी लिखी होती है तो वह अपने पूरे परिवार को पढ़ा लेती है। इससे पहले स्कूल के अध्यक्ष डा. अरशद हुसैन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और सहयोग के लिए सबका शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल प्रबंधन के मो.आसिफ तथा प्राचार्य व शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक खास कर माता बहनें मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी