प्रशिक्षण के बाद भी प्रतिभागियों को नहीं मिला ऋण

अररिया, संसू: स्वर्य जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत अररिया शहरी क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवक- युव

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 01:13 AM (IST)
प्रशिक्षण के बाद भी प्रतिभागियों को नहीं मिला ऋण

अररिया, संसू: स्वर्य जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत अररिया शहरी क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवक- युवतियों को प्रशिक्षण तो दिलाया गया, लेकिन उसके बाद की प्रक्रिया नगर परिषद ने नही अपनाई। प्रशिक्षण के बाद विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षित युवक व युवतियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। परंतु आजतक उन्हें न तो कहीं से ऋण दिलाया गया और न ही अनुदान राशि का भुगतान भी किया गया। प्रशिक्षित युवक-युवतियां रोजगार के लिए अनुदान राशि व ऋण दिलाने की मांग को लेकर बार-बार नप कार्यालय का चक्कर लगा रही है।

एक बार फिर तीन दर्जन से अधिक प्रशिक्षित युवक-युवतियों ने अररिया नप ईओ को आवेदन देकर राष्ट्रीयकृत बैंकों से योजना के तहत ऋण दिलाने तथा रोजगार के लिए अनुदान दिलाने की मांग की है। आवेदन पर नगमा वसी, नजमा वसी, तमन्ना परवीन, रूबी परवीन, आशा देवी, रिमझिम कुमारी, सुनिता देवी, बेबी देवी आदि ने नप प्रशासन से इस दिशा में कार्रवाई का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी