रानीगंज बीडीओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 07:11 PM (IST)
रानीगंज बीडीओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

अररिया, संसू: लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रानीगंज के बीडीओ पर कार्रवाई हो सकती है। इसका संकेत डीएम अजय कुमार चौधरी ने सोमवार को दिया हैं। दरअसल चुनाव कार्य के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबंधित प्रखंड कार्यालय द्वारा र्इंधन की आपू‌िर्त्त की जानी है। इसी सिलसिले में रानीगंज बीडीओ के द्वारा तेल देने में आनाकानी करने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की लिखित शिकायत की है। सोमवार को बैठक के दौरान शिकायत प्राप्त होते ही डीएम अजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय है। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ईधन आपूर्ति की मांग बीडीओ से करने पर बीडीओ ने टालमटोल रवैया अपनाया और अपशब्द का प्रयोग करने की शिकायत डीएम से हुयी है। इधर शिकायत मिलने के बाद डीएम श्री चौधरी डीडीसी अरशद अजीज के साथ मामले की जांच करने के लिए देर शाम रानीगंज रवाना हो गये हैं। हालांकि रानीगंज बीडीओ ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है।

chat bot
आपका साथी