अति पिछड़ा सम्मान दिवस के रूप में मना तांती का जन्मदिन

By Edited By: Publish:Thu, 08 Aug 2013 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2013 01:35 AM (IST)
अति पिछड़ा सम्मान दिवस के रूप में मना तांती का जन्मदिन

अररिया, संसू: अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तांती का 57वां दिवस गुरुवार को अररिया में अति पिछड़ा सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में आयोजित जन्मदिवस समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। समारोह की शुरूआत कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला परिषद सदस्य ध्रुव कुमार दास के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने श्री तांती की लंबी आयु की कामना की।

आयोग के अध्यक्ष श्री तांती ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने श्री तांती के 57वें जन्मदिन मौके पर 57 किलो का गेंदा फूल माला पहनाया। अपने संबोधन में श्री तांती ने कहा कि वे बिहार के तमाम जिलों में अति पिछड़ों को सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं। जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ने कहा कि आज भी इस क्षेत्र में कई ऐसी जातियां है जिन्हें अति पिछड़ा का दर्जा दिया जाना चाहिए। श्री आलम ने कुल्हैया विरादरी को इस सूची में शामिल करने की वकालत की। वहीं जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि वर्षो से शेखड़ा जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए हम लोग संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। श्रीमती अजीम ने श्री तांती को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि लोगों की काफी भाषाएं हैं। मंच संचालन रजी अहमद ने किया। इस अवसर पर श्री तांती की पत्‍‌नी के अलावा जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र राय, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सबिता सिंह, प्रवक्ता अबु शहमा, फारबिसगंज के शाहजहां शाद, शेखड़ा विकास परिपषद के एमए मुजीब सहित दर्जनों लोग मंचासीन थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी