महज 1 लीटर पेट्रोल में दमदार माइलेज देगी आपकी बाइक, ये टिप्स आएंगे बड़े काम

आपकी मोटरसाइकिल अगर माइलेज नहीं देती तब पेट्रोल का खर्च काफी बढ़ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:19 PM (IST)
महज 1 लीटर पेट्रोल में दमदार माइलेज देगी आपकी बाइक, ये टिप्स आएंगे बड़े काम
ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी कार की तुलना में मोटरसाइकिल चलाना कम खर्चीला है साथ ही सस्ती पड़ती हैं। हालांकि पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों की वजह से मोटरसाइकिल चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में आपकी मोटरसाइकिल माइलेज नहीं देती तब पेट्रोल का खर्च और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इकॉनमी मोड: इकॉनमी मोड हर बाइक के लिए बेहद जरूरी होता है। हर बाइक के स्पीडोमीटर में इकॉनमी मोड मार्क किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मोड में बाइक चलाने से आपकी बाइक ज्यादा माइलेज देती है।

इंजन ऑफ करना है जरूरी: बहुत से लोग इसलिए सिग्नल्स पर बाइक को बंद नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे ज्यादा फ्यूल खर्च होगा जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि बाइक बंद करके आप कहीं ज्यादा फ्यूल बचा सकते हैं और प्रदूषण को भी कम कर सकते हैं।

ट्रिपलिंग से बचें: आपको बता दें कि बाइक पर ट्रिपलिंग करना इंजन पर दबाव पड़ने की सबसे बड़ी वजह है। जब भी आप ट्रिपलिंग करके बाइक चलाते हैं तो इससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है नतीजतन बाइक ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करने लगती है और आपको बार-बार फ्यूल रिफलिंग करवानी पड़ती है। ऐसे में ट्रिपलिंग से बचना चाहिए।

इंजन ऑयल: इंजन ऑयल जितना नया होगा आपकी बाइक का इंजन उतना आराम से काम करता है। ये ऑयल इंजन को गर्म होने से बचाता है और बाइक सीमित मात्रा में ही पेट्रोल का इस्तेमाल करती है। कई बार इंजन ऑयल पुराना हो जाता है और आप इसे बदलवाना भूल जाते हैं ऐसे में ये इंजन पर दबाव डालता है और माइलेज कम होने लगता है। 

chat bot
आपका साथी