कार के माइलेज को कम कर देती हैं ये आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज, इंजन को होता है नुकसान

कई बार आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज कार में लगाने से इसके इंजन पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ने लगता है नतीजतन कार का माइलेज बुरी तरह से कम हो जाता है। ऐसे में हर महीने आपको कार के फ्यूल पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 04:39 PM (IST)
कार के माइलेज को कम कर देती हैं ये आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज, इंजन को होता है नुकसान
ये एक्सेसरीज कम कर सकती हैं आपकी कार का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कार मॉडिफिकेशन और आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ये एक्सेसरीज आम कंपनी फिटेड एक्सेसरीज से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश होती हैं। इनकी कीमत भी काफी कम होती है साथ ही साथ ये मार्केट में आसानी से अवेलेबल भी हैं। हालांकि कई बार आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज कार में लगाने से इसके इंजन पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ने लगता है नतीजतन कार का माइलेज बुरी तरह से कम हो जाता है। ऐसे में हर महीने आपको कार के फ्यूल पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कार के माइलेज को कम कर देती हैं।

हैवी वाइड टायर्स

ज्यादातर लोग कंपनी फिटेड टायर्स का ही इस्तेमाल करते हैं, ये कम चौड़े होते हैं साथ ही इनका वजन भी कस्टमाइज टायर्स की तुलना में काफी कम होता है। ऐसे में ये इंजन पर काफी कम दबाव डालते हैं जिससे माइलेज सामान्य बना रहता है और वहीं आप अगर चौड़े टायर्स का इस्तेमाल करते हैं तो कार की ग्रिप तो बढ़ जाती है लेकिन इससे कार के इंजन पर दबाव बढ़ जाता है जिससे कार का माइलेज अपने आप कम होने लगता है।

स्पॉइलर

आमतौर पर आपने स्पोर्ट्स कारों में स्पॉइलर देखा होगा। ये कार को स्टेबल बनाते हैं और इसे रोड से हिलने नहीं देते हैं। अगर आप आम कारों में स्पॉइलर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कार का एरोडायनेमिक डिजाइन प्रभावित होता है जिससे कार को चलने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में आपको स्पॉइलर तुरंत ही निकलवा देना चाहिए।

हैवी रूफ रेल्स

हैवी रूफ रेल्स ज्यादातर एसयूवी वाहनों में ऑफर की जाती हैं जिससे आप इसमें अपना काफी सारा सामान कैरी कर सकें। हालांकि लोग अब छोटी कारों में भी इन्हें असेम्बल करवाने लगे हैं लेकिन ये इंजन पर दबाव डालते हैं जिससे माइलेज काफी कम हो जाता है। ऐसे में आपको छोटी कारों में हैवी रूफ रेल्स नहीं लगवानी चाहिए।

हैवी प्रोटेक्शन ग्रिल

लोग नई कार खरीदने पर उसके फ्रंट में हैवी प्रोटेक्शन ग्रिल लगवा लेते हैं। हालांकि इससे कई तरह की दिक्क्तें होती हैं जिनमें एयर बैग का ना खुलना भी शामिल है साथ ही इससे माइलेज भी काफी कम हो जाता है। आपको हैवी प्रोटेक्शन केज या ग्रिल से बचना चाहिए ये आपको मुसीबत में डाल सकती है।  

chat bot
आपका साथी