Honda CB300R दमदार परफॉर्मेंस और स्टालिश लुक के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Honda CB300R भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है और के डीलरशिप पर 5000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 09:07 AM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:52 AM (IST)
Honda CB300R दमदार परफॉर्मेंस और स्टालिश लुक के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
Honda CB300R दमदार परफॉर्मेंस और स्टालिश लुक के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (श्रीधर मिश्रा)। Honda CB300R भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी इस रेट्रो मॉडर्न स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। Honda CB300R की  बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी, जहां ग्राहक इस बाइक को Honda (होंडा) के डीलरशिप पर 5000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। यह बाइक अपने फीचर्स और स्टाइल को लेकर पहले से ही सुर्खियों में बनी थी।

परफॉर्मेंस- Honda CB300R में पावर के लिए 286 सीसी का DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 22.4 kw की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

इनसे होगा मुकाबला- Honda CB300R का भारतीय बाजार में Bajaj Dominar 400, BMW G310R, Royal Enfield Interceptor 650 और KTM Duke 390 जैसी बाइक्स से मुकाबला है।

स्टाइलिंग- होंडा डिजाइनर्स की तरफ से नई CB300R में रेट्रो स्टाइलिंग के साथ नए एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। यह मोटरसाइकिल एक तरफ से नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे Neo Sports café कॉन्सेप्ट से लिया गया है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में ब्रश्ड मेटल रिम के साथ राउंड शेप का LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। वहीं, इसका इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर, हेडलैंप यूनिट के नीचे दिया गया है।

ब्रेकिंग फीचर्स-  Honda CB300R के फ्रंट में 376 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 2-चैनल ABS फीचर पर काम करता है, जो इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) पर काम करता है। बता दें कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में एबीएस (ABS) अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर Honda अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल करने में लगी है।  

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

chat bot
आपका साथी