Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, 1262cc का इंजन देगा दमदार परफॉर्मेंस

Ducati India ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के ऑफ-रोड वर्जन Ducati Multistrada 1260 Enduro को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 01:30 PM (IST)
Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, 1262cc का इंजन देगा दमदार परफॉर्मेंस
Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, 1262cc का इंजन देगा दमदार परफॉर्मेंस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में लॉन्च हो गई है। Ducati India ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के ऑफ-रोड वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। नई Ducati Multistrada 1260 Enduro में नया इंजन के साथ नए फीचर्स और नया इलेक्ट्रॉनिक सूट दिया है। भारतीय बाजार में Ducati Multistrada 1260 Enduro का सीधा मुकाबला BMW R 1250 GS और Triumph Tiger 1200 XCx से होगा। इसमें बेहतर राइडिंग को लेकर कई फीचर्स मिलते हैं। भारत में यह दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें रेड और सैंड कलर शामिल है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कीमत- नई Multistrada 1260 Enduro के Ducati Red वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके Sand वेरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपये है।

परफॉर्मेंस- नई Multistrada 1260 Enduro में पावर के लिए 1,262 सीसी Testastretta DVT (Ducati Variable Timing) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 156 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड Ducati Multistrada 1260 के मुकाबले Multistrada 1260 के फ्रंट में 19-इंच का वायर-स्पोक व्हील और रियर में 17-इंच का व्हील दिया है।

मोड्स- नई Multistrada 1260 Enduro राइड बाई वायर (Ride By Wire) और चार राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इन ड्राइविंग मोड्स में Sport, Touring, Urban और Enduro शामिल है।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

फ्यूल- इसमें 30-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो एक बार फुल करने पर 450 किलोमीटर का रेज देता है।

बुकिंग- नई Ducati Multistrada 1260 Enduro की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे Delhi-NCR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्ची, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के डीलरशिप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं।

फीचर्स- इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) का नया और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया है जो Bosch कॉर्नरिंग ABS, Ducati कॉर्नरिंग लाइट्स और Ducati Wheelie Control को कंट्रोल करता है।

यह भी पढ़ें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी