2020 Mercedes-AMG GT R और Mercedes-AMG C 63 हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

भारतीय बाजार मे 2020 Mercedes-AMG GT R और Mercedes-AMG C 63 लॉन्च हो गई हैं। (फोटो साभार Mercedes-Benz)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 01:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 09:15 AM (IST)
2020 Mercedes-AMG GT R और Mercedes-AMG C 63 हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
2020 Mercedes-AMG GT R और Mercedes-AMG C 63 हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz India ने आज भारतीय बाजार में अपने दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। पहला 2020 Mercedes-AMG GT R Coupe और दूसरा 2020 Mercedes-AMG C 63 Coupe है। महामारी के चलते इन दोनों कारों वर्चुअल मोड पर लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इन दोनों कारों के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

Mercedes-AMG GT R: इंजन और पावर की बात की जाए तो Mercedes-AMG GT R में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। AMG स्टीयरिंग व्हील, AMG ड्राइविंग मोड्स, ESP सेटिंग्स के साथ यूनिक 9 स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो 2020 Mercedes-AMG GT R 318 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।

वहीं यह कार महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो 2020 Mercedes-AMG GT R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.48 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं इस कार के साथ 97,000 रुपये का मेंटेनेंस पैकेज है।

Mercedes-AMG C 63 Coupe: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो C 63 Coupe में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 476PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन यूनिक 9 स्पीड MCT गियरबॉक्स से लैस है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 250 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।

वहीं यह कार महज 3.9 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। AMG C 63 में पैनअमेरिका ग्रिल, कार्बन फ्रंट स्प्लिटर और वाइडर ट्रैक वाले एयरोडायनामिक एलॉय दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में कई अन्य शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Mercedes-AMG C 63 Coupe की कीमत 1.33 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके साथ 97,000 रुपये का तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज उपलब्ध है। 

chat bot
आपका साथी