कार का कौन- सा पार्ट्स कब बदलना चाहिए? गाड़ी की लाइफ बढ़ाना है तो जरूर करें ये काम

अक्सर कार के ब्रेक को काफी ज्यादा तेजी से लगाया जाता है तो उससे ब्रेक पैडल घिसते जाता है और उसकी लाइफ कम होती जाती है। इसके इलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मजबूरन ब्रेक का बार बार इस्तेमाल करना पड़ता है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Publish:Sun, 22 Jan 2023 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2023 05:44 PM (IST)
कार का कौन- सा पार्ट्स कब बदलना चाहिए? गाड़ी की लाइफ बढ़ाना है तो जरूर करें ये काम
गाड़ी की लाइफ बढ़ाना है तो जरूर करें ये काम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपको पता है आपके गाड़ी में जो भी पार्ट्स लगे होते हैं उसकी एक जीवन अवधी होती है? जी हां अगर आपके घर में भी कोई गाड़ी है तो इस खबर को जरूर पढ़ें, यहां आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिसे फॉलो करके आप अपनी गाड़ी की आयु बढ़ा सकते हैं।

ब्रेक पैड

अक्सर कार के ब्रेक को काफी ज्यादा तेजी से लगाया जाता है तो उससे ब्रेक पैडल घिसते जाता है और उसकी लाइफ कम होती जाती है। इसके इलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मजबूरन ब्रेक का बार बार इस्तेमाल करना पड़ता है, उससे भी ब्रेक पैडल की लाइफ कम हो जाती है। 50 हजार से 1 लाख किलोमीटर।

इंजन ऑयल और फिल्टर

इंजन ऑयल 7 हजार से लेकर 10,000 किलोमिटर पर बदलवाना चाहिए। इसके अलावा आपकी गाड़ी कहां चल रही है उस हिसाब से एयर फिल्टर को बदलवाना चाहिए। उस एरिया में जहां धूल अधिक उड़ता है या फिर उस एरिया में जहां मिट्टी कम है। साफ सुथरी वाली जगह- 30-40 हजार किमी पर चेंज करवाना चाहिए। धूल वाले इलाके में- 15 से 25 हजार किमी पर चेंज करवाना चाहिए।

बैटरी

आपके कार के इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स के सही काम करने की जिम्मेदारी बैटरी की होती है और बैटरी इन्हें पॉवर देती है। बैटरी की लाइफ मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के उपर डिपेंड करता है। 4 साल से लेकर 5 साल तक है इसकी लाइफ चलती है।

यह भी पढ़ें

Citroen eC3 की ऑफिसियल बुकिंग शुरू, मात्र 25 हजार में इस इलेक्ट्रिक कार को कर सकते हैं अपने नाम

लोगों को खूब भा रही Maruti Jinmy, 8 दिनों में मिली 9000 बुकिंग; जानिए इसकी खासियत

chat bot
आपका साथी