UM मोटरसाइकिल्स ने लॉन्च की दो दमदार क्रूजर बाइक्स, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर

UM मोटरसाइकिल्स ने भारत में रेनेगेड कमांडो क्लासिक और रेनेगेड कमांडो मोजेव को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2017 02:12 PM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2017 02:13 PM (IST)
UM मोटरसाइकिल्स ने लॉन्च की दो दमदार क्रूजर बाइक्स, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर
UM मोटरसाइकिल्स ने लॉन्च की दो दमदार क्रूजर बाइक्स, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी UM मोटरसाइकिल्स ने भारत में रेनेगेड कमांडो क्लासिक और रेनेगेड कमांडो मोजेव को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने रेनेगेड कमांडो क्लासिक की कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और रेनेगेड कमांडो मोजेव की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

फीचर्स:

रेनेगेड कमांडो क्लासिक की लंबाई 1975mm है जबकि चौड़ाई 730mm और ऊंचाई 1280mm है। इसी तरह रेनेगेड कमांडो मोजेव की लंबाई 2257mm, चौड़ाई 780mm और ऊंचाई 1140mm है। बाइक में 18 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और कंपनी के मुताबिक अगले महीने तक दोनो बाइक्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी।

इंजन:

दोनों ही बाइक्स में 279.5cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8,500rpm पर 25.15PS की पावर और 7,000rpm पर 23Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों का वजन 179 किलो है। इनमें सर्विस अलर्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक और चौड़े टायर के साथ यूएसबी चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह दोनों बाइक्स रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को कड़ी टक्कर देंगी। 

chat bot
आपका साथी