Ultraviolette F77 Mach 2 पहले से 80 हजार रुपये कम दाम में हुई लॉन्च, शुरुआती ग्राहकों को मिलेगा ये स्पेशल ऑफर

Ultraviolette F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon की कीमतें क्रमशः 2.99 लाख रुपये और 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं। हालांकि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है और केवल शुरुआती 1000 ग्राहकों के लिए लागू है। पावर आउटपुट अब 40 बीएचपी तक बढ़ गया है जबकि टॉर्क आउटपुट 100 एनएम है। अल्ट्रावायलेट ने इसके साथ Violette AI भी पेश किया है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Wed, 24 Apr 2024 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 04:35 PM (IST)
Ultraviolette F77 Mach 2 पहले से 80 हजार रुपये कम दाम में हुई लॉन्च, शुरुआती ग्राहकों को मिलेगा ये स्पेशल ऑफर
Ultraviolette F77 Mach 2 की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ultraviolette ने भारतीय बाजार में F77 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे F77 Mach 2 नाम दिया है और इसे दो वेरिएंट्स - F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon बेचा जाएगा। आइए, इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

कीमत और बुकिंग डिटेल

F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon की कीमत 2.99 लाख रुपये और 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं। हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है और केवल शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए लागू है। आप इसे 5 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। दोनों ही ई-बाइक्स की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मई 2024 में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-  एक्सीडेंट के दौरान परेशानी पैदा कर सकते हैं Airbag! जान लीजिए उपयोग के सही नियम

बैटरी, मोटर और रेंज 

पावर आउटपुट अब 40 बीएचपी तक बढ़ गया है जबकि टॉर्क आउटपुट 100 एनएम है। बैटरी पैक अभी भी 10.3 kWh यूनिट है, लेकिन अब ये स्टैंडर्ड और रिकॉन वर्जन के लिए क्रमशः 211 किमी और 323 किमी की आईडीसी-क्लेम्ड रेंज प्रदान करती है।

परफॉरमेंस 

मोटरसाइकिल 3 राइडिंग मोड्स - ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक के साथ आती है। यह 2.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 7.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

चार्जिंग ऑप्शन 

ग्राहक तीन चार्जिंग विकल्पों में से चुन सकते हैं। एक स्टैंडर्ड चार्जर और एक बूस्ट चार्जर है, जिसे ग्राहक चुन सकते हैं। इसमें एक सुपरनोवा चार्जर भी है, जो केवल एक घंटे में बैटरी पैक को 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकेगा।

Violette AI

अल्ट्रावायलेट ने इसके साथ Violette AI भी पेश किया है, जो मूवमेंट,फॉल और टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स और एक एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें- Suzuki Access EV साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च, नई डिटेल्स आईं सामने

chat bot
आपका साथी