Triumph Tiger 900 ऑनलाइन हुई टीज, जानें किस दिन होगी लॉन्च

Triumph ने अपनी Tiger 900 को सोशल मीडिया पर टीज किया है जिसे अगले महीने लॉन्च किया जा रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 02:55 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 02:55 PM (IST)
Triumph Tiger 900 ऑनलाइन हुई टीज, जानें किस दिन होगी लॉन्च
Triumph Tiger 900 ऑनलाइन हुई टीज, जानें किस दिन होगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ब्रिटिश की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph ने अपनी Tiger 900 को सोशल मीडिया पर टीज किया है। नई टाइगर दो वेरिएंट्स रैली और GT में उपलब्ध होगी और इसे भारतीय बाजार में 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। ये मॉडल्स मौजूदा 800 cc टाइगर से ऊपर पॉजिशन की जाएंगी। इसके साथ ही कंपनी इसमें 900 cc का मिल इंजन देगी जो कि समान इन-लाइन ट्रिपल कॉन्फिग्रेशन के साथ आएगा जैसा कि टाइगर 800 मॉडल में मिलता है। भारतीय बाजार में इसे 3 दिसंबर को पेश किया जा सकता है।

मौजूदा टाइगर 800 की पावर 95 PS और 79 Nm है। वहीं, नई मोटर के साथ अब यह 110 PS की पावर देगा। भारतीय बाजार में आने के बाद यह Ducati Multistrada 950 को कड़ी टक्कर देगी।

ट्रायंफ की नई टाइगर में कंपनी विभिन्न राइडिंग मोड्स के साथ IMU आधारित कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS भी दे सकती है। इसके अलावा इसमें दूसरे अपडेट्स के साथ एक नया बोल्ट-ऑन सबफ्रेम भी दिया जा सकता है, जिसे दुर्घटना के समय रिप्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें नए स्विंगार्म और लेस्ड व्हील्स वाले ट्यूबलेस टायर्स भी देगी। हालांकि, रैली वेरिएंट में कंपनी ऑफ-रोड ग्रिप के लिए खुरदरे टायर्स दे सकती है।

भारतीय बाजार में Tiger 900 GT की कीमत मौजूदा Toger 800 XRx से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। इसकी कीमत 13.39 लाख रुपये है। वहीं, टाइगर 900 रैली की कीमत टाइगर 800 XCa (कीमत 15.17 लाख रुपये) से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

Honda SP 125 VS Bajaj Pulsar 125, जानें कौन है आपके लिए बेहतर और किफायती

Yamaha की FZ 25 और Fazer 25 को कंपनी ने किया रिकॉल, जानें क्या आ रही दिक्कत

chat bot
आपका साथी