Toyota HyRyder के टीजर में कई जानकारियां आई सामने, जानें कितने मॉडर्न होगी ये गाड़ी

Toyota Hyryder बस कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में पेश होने वाला है। इस अपकिंग गाड़ी को बहुत ही एडवांस इंटीरियर मिलने वाला है। कंपनी ने इस गाड़ी के का टीजर जारी किया है जिसमें बहुत विवरण सामने आ चुके हैं।

By Atul YadavEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 10:28 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 07:28 AM (IST)
Toyota HyRyder के टीजर में कई जानकारियां आई सामने, जानें कितने मॉडर्न होगी ये गाड़ी
महज कुछ दिन में होगी पेश ये टोयोटा की गाड़ी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा अपनी अपकमिंग गाड़ी Toyota HyRyder को 1 जुलाई को इंडियन मार्केट में पेश करेगी। कंपनी ने इस गाड़ी का एक टीजर जारी किया है, जिसमें इस गाड़ी के इंटीरियर को आप साफतौर पर देख सकते हैं। ये कार क्रेटा , सेल्टोस, कुशाक जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। इस गाड़ी से जुड़ी हुई उन  चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसमें मिलने वाले हैं।

Toyota HyRyder केबिन

अपकमिंग Hyryder के हालिया टीज़र में हाइब्रिड SUV की कुछ इंटीरियर तस्वीरों का खुलासा हुआ है। इन टीज़र तस्वीर को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि Toyota Hyryder में एक बहुत ही एडवांस इंटीरियर होगा। टीज़र में केबिन के अंदर एक डुअल-टोन थीम का पता चलता है, जिसमें केबिन का निचला आधा हिस्सा गहरे भूरे रंग में समाप्त होता है। इसके अलावा, दरवाजे के हैंडल में क्रोम लगे हुए हैं, जो इस बेहतरीन लुक देते हैं। इसके अलावा एसी वेंट भी क्रोम लगा हुआ दिखाई दे रहा है।

2 इंजन ऑप्शन

Hyryder दो इंजन ऑप्शन के साथ आ सकता है, जिसमें 1.5 लीटर माइल्ड पेट्रोल हाइब्रिड, 1.5 स्ट्रोक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है। लोवर वेरिएंट में माइल्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि टॉप वेरिएंट में स्ट्रोक इंजन मिलने वाला है।

360 कैमरा

टीजर में इसके 360 कैमरा को देखा जा सकता है। हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चला है कि ये फीचर सभी वेरिएंट के लिए होंगे या फिर सिर्फ टॉप वेरिएंट के लिए।

अन्य फीचर्स- आगामी टोयोटा हाइडर हाइब्रिड एसयूवी में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लैस होने की उम्मीद है। इसका अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ और भी बहुत कुछ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी