Tata Nexon के डीजल वैरिएंट को मिला बड़ा अपडेट, कंपनी ने बयान जारी कर अफवाहों पर लगाई लगाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेक्सॉन के कुछ डीजल वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है। कार निर्माता ने स्पष्ट किया कि चुनिंदा वेरिएंट बंद कर दिए गए हैं और कुछ अन्य वेरिएंट के लिए अपडेट पेश किए गए हैं। हालांकि किसी भी वैरिएंट पर विशेष टिप्पणी नहीं की गई है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:17 AM (IST)
Tata Nexon के डीजल वैरिएंट को मिला बड़ा अपडेट, कंपनी ने बयान जारी कर अफवाहों पर लगाई लगाम
Tata Nexon अब 20 वैरिएंट में उपलब्ध है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।Tata Nexon Diesel Update: टाटा नेक्सॉन भारत में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, और इसका डीजल वर्जन भारत में सबसे ज्यादा सेल किया जाता है। हाल ही में मीडिया की तरफ से बयान आया था। कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए विकल्पों को सरल बनाने की दिशा में काम करते हुए इस कार के चुनिंदा वैरिएंट को बंद कर दिया है। जिसकी अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है, कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि नेक्सॉन अब 20 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस रेंज में 12 पेट्रोल वेरिएंट और 8 डीजल वेरिएंट शामिल हैं।

रिफ्रेश किए गए वैरिएंट: कंपनी ने ‘New Forever’ के अपने ब्रांड वादे को ध्यान में रखते टाटा मोटर्स बाजार की प्रतिक्रिया के अनुरूप समय-समय पर ट्रिम्स और वेरिएंट के अपने पोर्टफोलियो को रिफ्रेश कर रहा है। यानी रिपोर्ट्स के मुताबिक नेक्सॉन के कुछ डीजल वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है। कार निर्माता ने स्पष्ट किया कि 'चुनिंदा वेरिएंट बंद कर दिए गए हैं' और कुछ अन्य वेरिएंट के लिए अपडेट पेश किए गए हैं। हालांकि किसी भी वैरिएंट पर विशेष टिप्पणी नहीं की गई है।

इंजन, पॉवर और ट्रांसमिशन: टाटा नेक्सॉन के हुड में कंपनी 110hp की पॉवर के साथ 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और 120hp की पॉवर के साथ 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पेया किया जाता है। इसके गियरबॉक्स विकल्पों में दोनों इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध हैं। नेक्सॉन भारत में अपने सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर जैसे मॉडलों को टक्कर देती है। 

बताते चलें, कि भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी सफारी लॉन्च की है, और अब यह एक नई माइक्रो-एसयूवी कोडनेम एचबीएक्स पर काम कर रही है। जो आने वाले महीनों में लॉन्च की जाएगी।

chat bot
आपका साथी