टाटा की यह गाड़ी अब आएगी AMT के साथ, जानिये किससे होगा मुकाबला

टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन को ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ मई के मध्य में लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 06:24 PM (IST)
टाटा की यह गाड़ी अब आएगी AMT के साथ, जानिये किससे होगा मुकाबला
टाटा की यह गाड़ी अब आएगी AMT के साथ, जानिये किससे होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन को ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ उतारने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे इसी साल मई के मध्य में लॉन्च कर देगी। कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन से लैस करेगी। भारतीय बाजार में नेक्सन का ऑटोमैटिक वर्जन मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर देगा क्योंकि विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वेरिएंट भी जल्द लॉन्च होने वाला है।

ऐसा माना जा रहा है कि टाटा नेक्सन के ऑटोमैटिक वेरिएंट (टाटा नेक्सन XZA) का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है। इसमें 6 स्पीड AMT यूनिट दिया जा सकता है अन्यथा टाटा AMT के लाइनअप वाला 5 स्पीड गियरबॉक्स ही दिया जाएगा। इसके अलावा 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स दिए जाएंगे जिसमें छठा "मारी गोल्ड" होगा।

टाटा इस वक्त नेक्सन में XE, XM, XT और XZ+ ट्रिम्स दे रही है। इसमें XZ ट्रिम उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस बात की स्पष्टता सामने आ रही है कि XZA ट्रिम दिया जाएगा और इसमें XZ+ वाले सभी फीचर्स दिए जाएंगे। टाटा नेक्सन AMT की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये पेट्रोल वर्जन और 9.90 लाख रुपये डीजल वर्जन की हो सकती है। यानी करीब 40,000 रुपये का अंतर होगा। टाटा नेक्सन के लॉन्च होते ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 यूटिलिटी व्हीकल में आ गई थी।

मारुति विटारा ब्रेजा से होगा मुकाबला:

टाटा नेक्सन का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा से होगा। भारत में इसे 6 वेरिएंट्स के साथ उतारा गया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 यूटिलिटी व्हीकल्स में विटारा ब्रेजा का नाम सबसे पहले रहा है। विटारा ब्रेजा केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसमें 1.3 लीटर का DDiS डीजल इंजन लगा है। यह 88.5bhp की पॉवर और 190Nm का टार्क देता है। इसके अलावा विटारा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। लेकिन अभी तक इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिली है। एक लीटर में यह SUV 24.3kmpl का माइलेज निकाल देती है। विटारा ब्रेज़ा की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये के बीच है।

chat bot
आपका साथी