टाटा मोटर्स के लिए वैश्विक बाजार में भी मंदी, खुद्रा बिक्री में आई 32% की गिरावट

टाटा मोटर्स ग्रुप की खुद्रा बिक्री अगस्त महीने में वैश्विक बाजार में 32 फीसद गिरी है और इसमें जैगुआर लैंड रोवर का बिजनेस भी शामिल है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 06:53 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:15 AM (IST)
टाटा मोटर्स के लिए वैश्विक बाजार में भी मंदी, खुद्रा बिक्री में आई 32% की गिरावट
टाटा मोटर्स के लिए वैश्विक बाजार में भी मंदी, खुद्रा बिक्री में आई 32% की गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ग्रुप की खुद्रा बिक्री अगस्त महीने में वैश्विक बाजार में 32 फीसद गिरी है और इसमें जैगुआर लैंड रोवर का बिजनेस भी शामिल है। कंपनी ने पिछले महीने 72,462 यूनिट्स की बिक्री की है। समान महीने में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की वैश्विक खुद्रा बिक्री 45 फीसद गिरकर 25,366 यूनिट्स रही है। वहीं, पैसेंजर व्हीकल डिविजन 22 फीसद गिरकर 47,098 यूनिट्स रही है। जैगुआर लैंड रोवर की वैश्विक खुद्रा बिक्री 39,615 यूनिट्स रही है जिसमें 4680 यूनिट्स CJLR बिजनेस, JLR चाइना ज्वाइंट वेंचर चेरी ऑटोमोबाइल्स शामिल हैं। अगस्त 2019 में जैगुआर की 10,097 यूनिट्स और लैंड रोवर की 29,518 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

कुल गिरावट की बात करें तो टाटा मोटर्स का बिजनेस भारतीय बाजार में ऑटो सेक्टर में चल रही भारी मंदी के चलते इसका असर वैश्विक बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री अगस्त 2019 में 58 फीसद से गिरी है और ये 7316 यूनिट्स पर रही है, जबकि इससे बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,420 यूनिट्स का रहा था। कंपनी ने अब फेस्टिव सीजन को लेकर भारी डिस्काउंट की पेशकश की है, ताकि इससे वह अपना खोया हुआ मार्केट शेयर वापिस ला सके। अप्रैल से अगस्त 2019 में कंपनी का मार्केट शेयर 1.39 फीसद से गिरकर 5.41 फीसद हो गया है।

ये भी पढ़ें:

खरीद या बेच रहे हैं सेकंड हैंड कार? ये जरूरी बातें हमेशा आएंगी आपेक काम

Tata Nexon: भारत की सबसे सुरक्षित कार पर मिल रहा है 65,000 रुपये तक का बंपर

chat bot
आपका साथी