प्रोडक्शन मॉडल Tata Altroz दिसंबर महीने में होगी पेश, बलेनो को देगी टक्कर

ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा 45X कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाने के बाद अब कंपनी Tata Altroz को दिसंबर महीने में पेश करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 01:45 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 01:45 PM (IST)
प्रोडक्शन मॉडल Tata Altroz दिसंबर महीने में होगी पेश, बलेनो को देगी टक्कर
प्रोडक्शन मॉडल Tata Altroz दिसंबर महीने में होगी पेश, बलेनो को देगी टक्कर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा 45X कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाने के बाद 2019 जिनेवा मोटर शो में Tata Altroz का प्रोडक्शन के करीब मॉडल पेश किया था, जो कि पोटेंशियल प्रीमियम हैचबैक खरीदारों के लिए है। हालांकि, कंपनी अब इसका प्रोडक्शन मॉडल दिसंबर 2019 में पेश करने जा रही है। यानी इसका लॉन्च 2020 की शुरुआत में किया जा सकता है। कंपनी ने Altroz को लॉन्च करने में काफी समय लगा दिया, लेकिन माना जा रहा है अगर लॉन्च में देरी की है तो कंपनी इसमें BSVI इंजन देगी।

Tata Altroz को नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन भाषा दी जाएगी। प्रोडक्शन मॉडल दिखने में वैसा ही होगा जैसे जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। हालांकि, इसमें एलॉय व्हील डिजाइन और कुछ छोटी-मोटी चीजों में बदलाव देखने को मिल सकता है। Altroz टाटा की पहली कार होगी जो नए ALFA (Agile, Light, Flexible और Advanced) प्लेटफॉर्म पर बना होगा।

इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो यहां भी प्रीमियम टच दिया जाएगा और इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड भी दिया जाएगा जो कि बॉडी-कलर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। स्टीयरिंग व्हील नया होगा और Altroz अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कार होगी जो सेगमेंट-फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें गूगल वाला वॉयस कमांड फंक्शन भी दिया जाएगा।

Tata Altroz में तीन इंजन ऑप्शन्स दिए जाएंगे। इसमें टियागो वाला 85 hp वाला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, नेक्सन वाला 102 hp, 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल और 90 hp, 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया जा सकता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा और इसमें ऑटोमैटिक विकल्प भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

इस धनतेरस Maruti Ciaz से भी सस्ती खरीदें Audi A4 लग्जरी कार

Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक वैगन आर को नहीं खरीद पाएंगे इस काम के लिए

chat bot
आपका साथी