Suzuki टू-व्हीलर की ब्रिकी अगस्त में 2.2 फीसद बढ़ी

Suzuki टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने घरेलू बाजार में अगस्त 2019 में 62752 यूनिट्स की बिक्री की।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:13 PM (IST)
Suzuki टू-व्हीलर की ब्रिकी अगस्त में 2.2 फीसद बढ़ी
Suzuki टू-व्हीलर की ब्रिकी अगस्त में 2.2 फीसद बढ़ी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बिक्री में 71,631 यूनिट्स के साथ बीते वर्ष में इसी अवधि के मुकाबले 2.2 फीसद की बढ़त हुई है।

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने घरेलू बाजार में अगस्त, 2019 में 62,752 यूनिट्स की बिक्री की। अप्रैल-अगस्त 2019 की अवधि के बीच कंपनी की संचयी बिक्री पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 2,98,989 की तुलना में 15.72 फीसद बढ़त के साथ 3,46,018 यूनिट्स थी।

सेल्स रिपॉर्ट पर बात करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र जैसे मजबूत सुजुकी बाजारों में बाढ़ के प्रभाव और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मंदी के बीच भी SMIPL ने विकास की गति को जारी रखा है।

उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर खरीद भावना ऑटो इंडस्ट्री में गिरावट की मुख्य वजहों में से एक रही हैं। यहां तक कि इस चुनौतीपूर्ण समय के बीच भी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड खुद को साबित करने में सक्षम रही है।

भारत में सुजुकी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टू-व्हीलर्स...

हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125)

इंजन और पावर की बात की जाए तो हीरो डेस्टिनी 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 6750 आरपीएम पर 8.70 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

सुजुकी इंट्रूडर 150 (Suzuki Intruder 150)

इंजन और पावर की बात की जाए तो सुजुकी इंट्रूडर 150 में 154.9 cc का 4 स्ट्रोक, 1 सिलेंडर, एयर कूल्ड, इंजन दिया गया है जो कि 14.8 ps की पावर और 14 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम वाली यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer SF 250)

इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Suzuki Gixxer SF 250 में 249 सीसी का 4 स्ट्रॉक, ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 9 हजार आरपीएम पर 26.5 पीएस की पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस यह बाइक काफी दमदार है।

ये भी पढ़ें: मात्र 4,999 रुपये देकर घर ले जाएं Yamaha की ये दो शानदार Bikes, 8280 रुपये तक की करें बचत

ये भी पढ़ें: 22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा

chat bot
आपका साथी