Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सुजुकी ने भारत में अपनी बेहतरीन बाइक जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन (Suzuki Gixxer SF MotoGP) लॉन्च कर दी है यहां जानें कैसे हैं इस बाइक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 10:25 AM (IST)
Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन (Suzuki Gixxer SF MotoGP) लॉन्च किया है। इसमें Suzuki Ecstar MotoGP टीम से प्रेरित रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक के साइड पर 'सुजुकी इकोस्टार' अक्षर से डिजाइन दिया गया है और एलॉय पर भी डिजाइन दिया गया है। कलर स्कीम के अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। 2019 सुजुकी जिक्सर एसएफ को कुछ माह पहले लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये तय की गई थी और नया MotoGP एडिशन 1,500 रुपये महंगा है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन में पहले जैसा ही 155 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड एसओएचसी इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार आरपीएम पर 14 बीएचपी की पावर 6 हजार आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। इंजन स्पेसिफिकेशन और मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में सिंगल चैनल ABS है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि हम GIXXER SF एडिशन के MotoGP एडिशन को पेश करते हुए काफी खुश हैं, यह कलर GSX-R कैटेगरी के पुराने डिजाइन को दिखाता है। हाइटेक डिजाइन, हाई आउटपुट और कम फ्यूल खपत के साथ बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा शानदार है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो सुजुकी जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन (Suzuki Gixxer SF MotoGP) की एक्स शोरूम कीमत 110,605 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: Car के टायर्स में साधारण हवा की बजाय Nitrogen Gas भरवाने के फायदों को यहां जानें

ये भी पढ़ें: सेफ्टी में लाजवाब है Toyota की ये कार, NCAP Crash Test में मिले इतने स्टार

chat bot
आपका साथी