Suzuki ने अपना सबसे महंगा स्कूटर भारत में किया लॉन्च, जानिये कीमत और खूबियां

सुजुकी ने अपना नया स्कूटर Burgman Street 125 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 68000 रुपये रखी गई है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:39 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 11:58 AM (IST)
Suzuki ने अपना सबसे महंगा स्कूटर भारत में किया लॉन्च, जानिये कीमत और खूबियां
Suzuki ने अपना सबसे महंगा स्कूटर भारत में किया लॉन्च, जानिये कीमत और खूबियां
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सुजुकी ने अपना नया स्कूटर Burgman Street 125 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 68000 रुपये रखी गई है। इसमें 125cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.7 ps की पावर और 10. Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

इसका डिजाइन बेहद स्टाइलिश है। इसमें बुलबॉयस बॉडी के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें बड़ा फ्रंट फेंडर और रियर ग्रेब रेल दी गई है। इस स्कूटर के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं।

साथ ही मल्टी-फंक्शन की स्लोट, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, 12 वाट चार्जिंग सॉकेट और अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है।

होंडा ग्रेजिया और TVS NTorq से होगा मुकाबला
सुजुकी Burgman स्ट्रीट का भारत में मुकाबला होंडा ग्रेजिया 125 और TVS NTorq 125 से होगा। नए ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है जोकि 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी।

इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। लुक्स के मामले में यह स्पोर्टी और स्टाइलिश है। नए ग्रेजिया की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 57,897 रुपये रखी गई है।
chat bot
आपका साथी