Salman Khan ने अपनी फिल्म के विलन को दी 1.85 करोड़ की कार, जानें क्या है इसमें खास

सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट फिल्म दबंद 3 के सह-अभिनेता किच्छा सुदीप को ब्रांड न्यू BMW M5 गिफ्ट में दी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 07:27 AM (IST)
Salman Khan ने अपनी फिल्म के विलन को दी 1.85 करोड़ की कार, जानें क्या है इसमें खास
Salman Khan ने अपनी फिल्म के विलन को दी 1.85 करोड़ की कार, जानें क्या है इसमें खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सलमान खान हमेशा से ही बेहतरीन गाड़ियों के काफी शौकीन रहे हैं। सलमान के पास खुद अपने गैराज काफी हाई-एंड कार और एसयूवी के अलावा पावरफुल बाइक्स भी शामिल हैं। अक्सर सलमान अपने दोस्तों और परिवार वालों को ऐसी ही लग्जरी कारें गिफ्ट देते हुए देखे जाते हैं। हाल ही में सलमान ने अपनी लेटेस्ट फिल्म दबंद 3 के सह-अभिनेता, किच्छा सुदीप को ब्रांड न्यू BMW M5 गिफ्ट में दी है।

लेटेस्ट BMW M5 कॉम्पिटीशन को पिछले साल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है यानी ओन-रोड कीमत इसकी 1.85 करोड़ रुपये है। भारतीय बाजार में BMW M5 वेरिएंट सिर्फ बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह भारतीय बाजार में जरूरत के हिसाब से कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए इंपोर्ट की जाती है।

 

View this post on Instagram

Good always happens when u do good. @beingsalmankhan sir made me believe this line further when this surprise landed at home along with him. BMW M5.... 🤗 .. a sweetest gesture. Thank u for the luv u have showered on me n my family sir. It was an honour to have worked with u n to have had u vist us.🤗🤗🥂

A post shared by kicchasudeep (@kichchasudeepa) on Jan 7, 2020 at 12:44am PST

M5 एक हाई-परफॉर्मेंस सेडान है और यह काफी आक्रामक और स्पोर्टी लगती है अगर आप रेगुलर BMW 5-सीरीज से तुलना करते हैं। कार के फ्रंट ग्रिल, ORVMs, साइड एयर वेंट्स, रियर डिफ्यूजर और स्पोर्टी स्पॉयलर पर ग्लोस-ब्लैक एसेंट्स दिए गए हैं। M5 सीरीज में ट्विन-एग्जॉस्ट सिस्टम और टेलगेट पर M5 कॉम्पिटीशन बैज दिया गया है। इसके साथ ही M5 पर मजबूत कार्बन फाइबर रेनफोर्स्ड प्लास्टिक रूफ दी गई है जो कि सिर्फ M5 वर्जन में ही उपलब्ध है।

BMW M5 में एक हाई-परफॉर्मेंस V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 625 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.3 सेकंड का वक्त लगता है। इसके अलावा इसमें M XDrive सिस्टम दिया गया है जो 4WD, 4WD Sport और RWD मोड्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:

पानी में चलने वाली Manta5 साइकिल, कीमत Rs 5.38 लाख, रफ्तार 21 kmph

Royal Enfield Classic 350 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 1.65 लाख

chat bot
आपका साथी