रॉयल एनफील्ड के दीवाने हुये लोग, कंपनी ने किया ये कमाल

आइशर मोटर्स के दुपहिया वाहन डिवीज़न रॉयल एनफील्ड की अक्टूबर माह की बिक्री पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 33 फीसदी बढ़ गई है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 02 Nov 2016 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 02 Nov 2016 12:56 PM (IST)
रॉयल एनफील्ड के दीवाने हुये लोग, कंपनी ने किया ये कमाल

नई दिल्ली: आइशर मोटर्स के दुपहिया वाहन डिवीज़न रॉयल एनफील्ड की अक्टूबर माह की बिक्री पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 33 फीसदी बढ़ गई है। इस महीने रॉयन एनफील्ड ने 59,127 दुपहिया वाहन बेचे गये, जो कि अक्टूबर में उसने 44,522 दुपहिया वाहन बेचे थे। आइशर मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि घरेलू बाज़ार में अक्टूबर 2016 में उसने 58,369 दुपहिया वाहन बेचे जबकि एक साल पहले घरेलू बाज़ार में 44,138 दुपहिया वाहन बिके थे।

यह भी पढ़े: ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइक्स

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का निर्यात अक्टूबर माह के दौरान 95 प्रतिशत बढ़कर 748 इकाई पर पहुंच गया, वहीं पिछले साल अक्टूबर में उसने 384 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड बार्सिलोना, स्पेन में अपना नया एक्सक्लूसिव स्टोर खोला है जहां मिड सेगमेंट (250-750cc) की मोटरसाइकिलें बेची जाएगी।

निसान की बिक्री 88.17 प्रतिशत बढ़ी
निसान मोटर्स इंडिया की घरेलू बिक्री इस साल अक्टूबर में 88.17 फीसदी बढ़कर 6,108 वाहन हो गई। वहीं, पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 3,246 वाहन रहा था। कंपनी ने अपने बयान में कहा की चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच कंपनी की कुल बिक्री में 54 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। गत साल की समान अवधि में 22,180 वाहन बिके थे, जो कि इस साल 35,147 वाहन हो गये। कंपनी का मानना है कि डेटसन रेडी-गो स्पोर्ट्स को जबरदस्त लोकप्रियता मिलने के चलते कंपनी की सेल में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़े: एक लीटर में 500 किलोमीटर चलती है यह बाइक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 6% घटी
अक्टूबर 2016 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की घरेलू बिक्री 6.06 प्रतिशत घटकर 11,651 इकाई रह गई। कंपनी के मुताबिक उसने पिछले वर्ष की समान अवधि में 12,403 इकाइयों की बिक्री की थी।टोयटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की अक्तूबर 2016 में घरेलू बिक्री 6.06 प्रतिशत घटकर 11,651 इकाई रह गई। टोयटा किर्लोस्कर मोटर (टी.के.एम.) ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसने 12,403 इकाइयों की बिक्री की थी। टी.के.एम. के निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिक्री और विपणन, एन राजा ने कहा, "पिछले 2 महीने में इस संयंत्र में उत्पादन हमारी योजना से कम रहा है जिसका कारण अनदेखी छुट्टियां थी जो सितंबर में बेंगलूर में अशांति के कारण हुई और इसके अलावा अक्तूबर में त्यौहारों की छुट्टियां थीं। इन सबका हमारे कुल बिक्री पर असर हुआ।

यह भी पढ़े: होंडा की यह कार देगी 589 किमी का माइलेज


अशोक लेलैंड की बिक्री 28% बढ़ी
अशोक लेलैंड की बिक्री देखी जाये तो अक्टूबर महीने में इस कंपनी में भी अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिली है। इस साल अशोक लेलैंड की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी है। मार्च 2016 के बाद अशोक लेलैंड की बिक्री ऊचे स्तर पर रही। कंपनी ने इस साल 12,533 वाहन बेचे हैं, वहीं अक्टूबर में अशोक लेलैंड ने कुल 9,803 वाहन बेचे थे। साल दर साल आधार पर अक्टूबर महीने में अशोक लेलैंड के मध्यम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 7176 यूनिट से 33 फीसदी बढ़कर 9574 यूनिट रही है। वहीं अगर लाइट कमर्शयिल वाहनों की बिक्री देखें तो 13 फीसदी बढ़कर 2627 यूनिट से 2959 यूनिट रही।

ऑटो जगत की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें



chat bot
आपका साथी