Royal Enfield की बिक्री में आई 35 फीसद की गिरावट, जानें कितनी बिकीं बाइक्स0

देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Royal Enfield ने जून 2020 में बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। (फोटो साभार Royal Enfield)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:35 PM (IST)
Royal Enfield की बिक्री में आई 35 फीसद की गिरावट, जानें कितनी बिकीं बाइक्स0
Royal Enfield की बिक्री में आई 35 फीसद की गिरावट, जानें कितनी बिकीं बाइक्स0

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield India ने अपनी जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। बीते माह कंपनी ने कुल मिलाकर 38,065 यूनिट्स की बिक्री की थी। मई में बेची गई 19,113 मोटरसाइकिल की तुलना में कंपनी ने महीने दर महीने के हिसाब से 50 फीसद की ग्रोथ देखी है। वहीं पिछले साल जून महीने में बेची गई 58,339 यूनिट्स की तुलना में Royal Enfield ने साल दर साल के हिसाब से 35 फीसद की गिरावट दर्ज की है।

लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से खत्म हुआ और कंपनी ने मई के अंत तक अपने प्रोडक्शन और रिटेल परिचालन को फिर से शुरू किया। जून में अपने लंबित ऑर्डर को पूरा किया और जिसके चलते महीने दर महीने में ग्रोथ प्राप्त हुई।

घरेलू बाजार में Royal Enfield ने जून, 2020 में 36,510 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 55,082 मोटरसाइकिल की तुलना में 34 फीसद कम थी। हालांकि मई, 2020 में बेची गई 18,429 मोटरसाइकिल की तुलना में कंपनी ने जून में करीब दोगुनी मोटरसाइकिल की बिक्री की है जो कि महीने दर महीने के हिसाब से 98 फीसद ज्यादा है।

निर्यात की बात की जाए तो कंपनी ने बीते माह 1,555 मोटरसाइकिल की निर्यात किया जो कि जून, 2019 में निर्यात की गई 3,257 यूनिट्स की तुलना में 52 फीसद कम था। हालांकि, मई 2020 में निर्यात की गई 648 यूनिट्स की तुलना में कंपनी ने जून, 2020 में 140 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है।

जून माह में Royal Enfield ने अपना पहला महिलाओं के लिए एसेसरीज की रेंज को लॉन्च किया, जिसमें रोजाना पहनने के लिए प्रोटेक्टिव राइडिंग गियर के कई ऑप्शन की पेशकश की गई है। एसेसरीज की ये रेंज मार्केट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोलकाता के चुनिंदा Royal Enfield स्टोर पर यह उपलब्ध है। मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बीएस6 रेंज उपलब्ध है और अब सभी डीलरशिप के जरिए इनकी खरीद की जा सकती है। 

chat bot
आपका साथी