रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 27 फीसद का उछाल, भारत में नए मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी

मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 27 फीसद की बढ़त हुई इस दौरान कंपनी ने कुल 76,087 वाहन बेचें

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 10:29 AM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 01:30 PM (IST)
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 27 फीसद का उछाल, भारत में नए मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 27 फीसद का उछाल, भारत में नए मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रॉयल एनफील्ड ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं, पिछले महीने कंपनी की बिक्री में 27 फीसद की बढ़त हुई इस दौरान कंपनी ने कुल 76,087 वाहन बेचें जबकि मार्च 2017 में यही आंकड़ा 60,113 यूनिट्स था। इतना ही नहीं कंपनी ने 2017-18 के वित्त वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन किया इस साल कुल 820,492 वाहन बेचें जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 666,490 यूनिट्स था।

विस्तार से समझे तो मार्च 2018 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू मार्किट में 74,209 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल यह आंकड़ा केवल 58,549 यूनिट्स का ही रहा। ऐसे में कंपनी को इस बार 27फिसद की बढ़त हांसिल हुई। इसके अलावा एक्सपोर्ट सेगमेंट में पिछले महीने कंपनी ने कुल 1878 यूनिट्स सेल की जबकि  पिछले साल यह आंकड़ा 1564 यूनिट्स का रहा था।

भारत में नए मॉडल लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड

कंपनी इस साल अपनी 650cc इंजन वाली नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है। इंजन की बात करें तो बाइक में 650cc का इंजन लगा होगा जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क देगा, इसके अलावा यह 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा और बाइक की टॉप स्पीड 140kmph होगी। सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS की भी सुविधा मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बाइक की अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपये हो सकती है।

TNT 600i से होगा मुकाबला

भारत में रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स का मुकाबला DSK-Benelli की TNT 600i से होगा। TNT 600i एक स्ट्रीटफाइटर क्रूजर बाइक है जो बेहद फास्ट और एडवांस है। इस बाइक में 600CC का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 16 वेल्व्स वाला DOHC इंजन लगा है।

chat bot
आपका साथी