2021 Porsche 911 Turbo यूएसए में हुई पेश, देखें फीचर्स

2021 Porsche 911 Turbo को यूएसए में पेश कर दिया गया है यहां जानिए इसमें क्या खासियते हैं। (फोटो साभार Porsche)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 01:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 01:32 PM (IST)
2021 Porsche 911 Turbo यूएसए में हुई पेश, देखें फीचर्स
2021 Porsche 911 Turbo यूएसए में हुई पेश, देखें फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Porsche ने नई Porsche 911 Turbo को अमेरिका में पेश किया है। इस कार को Carrera और Turbo S के बीच में रखा जाएगा यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस कार में क्या खासियतें हैं और इसके फीचर्स कैसे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो नई Porsche 911 Turbo में 3.8-लीटर का फ्लैट-6, ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है जो कि 564 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 8 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) से लैस है जो कि चारो पहियों में पावर भेजता है।

2021 Porsche 911 Turbo कूप महज 2.7 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और वहीं कंवर्टिबल को इस रफ्तार को पकड़ने में महज 2.8 सेकेंड का समय लगता है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो Porsche 911 Turbo 319 kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है।

इस कार में एडेप्टिव डेंपर्स के साथ Porsche Active Suspension Management (PASM) सिस्टम दिया गया है जो कि सस्पेंशन को मजबूत बनाने और ग्राउंड क्लीयरेंस को 10 mm नीचे करने में मदद करता है। टर्बो में फ्रंट में 16.06 इंच और रियर में 14.96 इंच कास्ट आयरन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

खास बात यह है कि 911 Turbo भी कई प्रकार के कस्टोमाइजेशन ऑप्शन में उपलब्ध है। स्पोर्ट पैकेज में क्लीयर टेल लाइट, एयरोडायनामिक एनहेंसिंग बॉडी ट्रिम, पॉर्श डायनामिक चैसिस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो कि लॉअर्ड सस्पेंशन और स्पोर्ट एग्जॉस्ट के साथ है। सेफ्टी एसिस्ट पैकेज में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है जो कि लेन कीप एसिस्ट, सराउंड व्यू और नाइट विजन एसिस्ट के साथ है। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में नई 10.9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 14 वे पावर एडजेस्टेबल स्पोर्ट सीट दी गई है। हालांकि एक्सटीरियर के मामले में यह कार काफी अलग लगती है।

साइड एयर इंटेक्स की बात की जाए तो यह पहले के मुकाबले आकार में बड़े हैं। 2021 Porsche Turbo भारत में अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपये हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी