ई-पेडल टेक्नोलॉजी के साथ आएगी निसान की इलेक्ट्रिक कार लीफ, इन कारों पर भी रहेगी नजर

अभी हाल ही में जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने यह घोषणा की है की कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लीफ को ई-पेडल के साथ पेश करेगी, ई-पेडल एक ऐसी तकनीक है जो ड्राइवरों को गति देगा

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:09 PM (IST)
ई-पेडल टेक्नोलॉजी के साथ आएगी निसान की इलेक्ट्रिक कार लीफ, इन कारों पर भी रहेगी नजर
ई-पेडल टेक्नोलॉजी के साथ आएगी निसान की इलेक्ट्रिक कार लीफ, इन कारों पर भी रहेगी नजर

नई दिल्ली (जेएनएन) । अभी हाल ही में जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने यह घोषणा की है की कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लीफ को ई-पेडल के साथ पेश करेगी, ई-पेडल एक ऐसी तकनीक है जो ड्राइवरों को गति देगा, केवल एक पेडल का उपयोग करने के लिए गति देगा और बंद करेगा। ई-पेडल दुनियां की पहली तकनीक होगी जिससे ड्राइवरों को कारों को पहाड़ियों पर भी पूरी तरह से रोकना और स्थिति में रहने की अनुमति मिल सकेगी और तुरंत गाड़ी चला सकेगें।

निसान की कॉम्पैक्ट 5-डोर हैचबैक इलेक्ट्रिक कार लीफ को सबसे पहले जापान में पेश किया था उसके बाद अमेरिका में इसे दिसंबर 2010 में उतारा गया था। इसकी बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी ने यूरोपियन देश और कनाडा में इस कार को 2010 तक उतार दिया था। अब भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। निसान लीफ में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 80kW की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करती है। निसान लीफ 2017 मॉडल की कीमत 30,380 डॉलर (करीब 20.8 लाख रुपए) है। एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 172 किलोमीटर तक चल सकती है।

निसान लीफ के अलावा जिन इलेक्ट्रिक कारों का भारत में इंतजार रहेगा उनमें हैं ये कारें

हुंडई Ioniq इलेक्ट्रिक कार
हुंडई मोटर्स साल 2017 के शुरुआत से ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq का प्रोडक्शन अमेरिका में शुरू कर दिया है। इसमें 28kWh लिथियम इओन पोलिमर बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज होने के बाद 200KM तक का सफर तय कर लेती है। इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 88kW (120PS) की पावर के साथ 295Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 33 मिनट का समय लगता है।

रेनो जोए
रेनो जोए 5-डोर सुपरमिनी इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 22kWh की लिथियम इओन बैटरी लगी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 210-240 Km तक का सफर तय कर लेती है। पिछले साल सितंबर 2016 में रेनो ने अपनी इस कार के लिए 41kWh की लिथियम इओन बैटरी का ऐलान किया था, जो 400KM तक का सफर तय कर लेगी।

फॉक्सवैगन ई-गोल्फ एक्सटीरियर
फॉक्सवैगन की ई-गोल्फ इलेक्ट्रिक कार में 115hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 83 मील (133KM) तक का सफर तय कर लेती है। इस कार में फीचर्स के तौर पर तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं- नॉर्मल, ईको और ईको+, इसके साथ ही फ्रंट असिस्ट, पार्क पायलट और पार्क असिस्ट मोड्स भी दिए गए हैं।

टेस्ला मॉडल 3
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारत में उतारने की योजना बना रही है। टेस्ला की भारत पहली पेशकश लग्जरी सेडान मॉडल 3 हो सकती है। इस कार को साल 31 मार्च 2016 में पेश किया गया था। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 346Km तक का सफर तय कर लेती है।
 

chat bot
आपका साथी