जानिये कब से शुरू हो रही है निसान की इलेक्ट्रिक कार Leaf Nismo की बिक्री

कार कंपनी निसान ने घोषणा की है इलेक्ट्रिक कार Leaf Nismo की बिक्री 31 जुलाई से जापान में शुरू हो जाएगी।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 09:45 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 09:45 AM (IST)
जानिये कब से शुरू हो रही है निसान की इलेक्ट्रिक कार Leaf Nismo की बिक्री

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कार कंपनी निसान ने घोषणा की है इलेक्ट्रिक कार Leaf Nismo की बिक्री 31 जुलाई से जापान में शुरू हो जाएगी। इस कार का कॉन्सेप्ट पिछले साल टोक्यो मोटर शो में पेश किया गया था। इसके प्रोडक्शन वर्जन में कॉन्सेप्ट से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें रेड स्पॉयलर लिप और ट्रेपेजोइडल एलईडी कल्स्टर दिया गया है।

निसान Leaf Nismo में एक्सलरेशन के लिए कस्टम ट्यूनिंग कंप्यूटर, इंप्रूव्ड हैंडलिंग और कंफर्ट राइड के लिए कस्टम टायर्स और सस्पेंशन दिया गया है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन काफी स्टाइलिश है।

यह स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक कार लीफ का अपेडेटेड वर्जन है। नए वर्जन में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें निस्मो रोड कार सीरीज के लेयर्ड डबल विंग्स दिये गए हैं। लो सेंटर ऑफ ग्रेविटी के कारण इसी परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी। नए मॉडल में 18 इंच एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं। यह कार 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Leaf Nismo में आरामदायक सफर के लिए कस्टम सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसका कस्टम-ट्यून्ड इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और इंटेलीजेंट ट्रेस कंट्रोल दिया गया है जो कार को हाई स्टैबिलिटी और लेन-ट्रेसिंग एबिलिटिज देती है।

केबिन में भी कई स्पोर्टी बदलाव किए गए हैं। इसमें निस्मो का कस्टम रेड एसेंट दिया गया है। इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कार्बन-लाइक फिनिशिंग वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल और गन मेटल क्रोम फिनिशिंग वाली इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट दी गई है।

इस कार की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। भारत में अभी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें हुंडई और स्कोडा के नाम प्रमुख है, जबकि महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार चुकी है। अगर Leaf Nismo भारत में आती है तो इसका मुकाबला इन कंपनियों की कारों से होगा।

chat bot
आपका साथी