स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा

COVID-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 08:31 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा

नई दिल्ली, एएनआई। देश इस समय कोरोनावायरस को फैलने से रोकेने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और इसमें सभी तरह के लोग अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। भारतीय हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को COVID-19 से मुकाबले करने के लिए ऑटोमोबाइल निर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा गया है और वे इसके लिए काम कर रहे हैं।

मिनिस्ट्री के ट्वीट के अनुसार, Bharat Electronics लिमिटेड को लोकल निर्माताओं के साथ मिलकर आगामी 2 माह में 30 हजार वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा गया है। ट्वीट की सीरीज में मिनिस्ट्री ने वेंटिलेटर, मास्क और पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपेंट) की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार के कदमों के बारे में जानकारी देकर बताया। ट्विटर पर मौजूद अन्य पोस्ट के अनुसार, "Agva Healthcare, नोएडा को एक माह के अंदर 10 हजार ventilators बनाने का ऑर्डर दिया गया है। उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह मेंउनकी सप्लाई शुरू होगी।" मिनिस्ट्री ने कहा कि "देश के कई हॉस्पिटल में Covid 19 रोगियों के लिए 14 हजार से ज्यादा मौजूदा वेंटिलेटर लगाए गए हैं।"

ट्विटर पर अन्य पोस्ट के अनुसार, देश में हॉस्पिटल के साथ मिलकर 3.34 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) कवर उपलब्ध हैं। और 4 अप्रैल तक विदेशों से दान किए गए कवरॉल लिए जा रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, "PPE कवरॉल के 11 डॉमेस्टिक निर्माताओं ने अब तक क्वालिफाई किया है और 21 लाख के ऑर्डर हुए हैं। रोजाना 6-7 हजार यूनिट्स की सप्लाई हो रही है और अप्रैल के बीच तक यह 15हजार यूनिट्स होने की उम्मीद भी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक और डॉमेस्टिक निर्माता ने आज क्वालीफाई कर लिया है और उसे 5 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेटं (PPE) कवरल के ऑर्डर दिए जा रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में, मिनिस्ट्री ने ऐलान किया कि 2 डॉमेस्टिक निर्माता रोजाना 50 हजार N95 मास्क का प्रोडक्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह तक रोजाना एक लाख एक लाख हो जाएगा। फिलहाल देश के हॉस्पिटल में 11.94 लाख स्टॉक N95masks हैं। पिछले 2 दिनों के दौरान 5 लाख बांटे गए गए हैं और आज 1.40 लाख बांटे जाएंगे। आगे कहा कि "DRDO अगले हफ्ते में रोजाना 20 हजार N99 मास्क को बनाना शुरू करेगा।" देश में सोमवार को कोरोनोवायरस के 942 पजिटिव मामले सामने आए हैं और 99 रिकवरी और 29 मौतें हुई हैं।

chat bot
आपका साथी