MG Motors अपनी पहली SUV के साथ अगले साल भारत में देगी दस्तक

MG मोटर्स ने पहले ही घोषणा की है कि भारत में उसकी पहली गाड़ी एक SUV होगी।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 04:53 PM (IST)
MG Motors अपनी पहली SUV के साथ अगले साल भारत में देगी दस्तक
MG Motors अपनी पहली SUV के साथ अगले साल भारत में देगी दस्तक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ब्रिटिश कार मेकर कंपनी MG मोटर्स जिसका मालिकाना हक चीन की कंपनी SAIC कॉर्प के पास है और यह यह चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी भी है। भारतीय कार बाजार दुनिया के सबसे बाजारों में से एक है और इसलिए अब MG मोटर्स अपनी नई गाड़ी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।

कंपनी में अब अपनी कारें बेचना शुरू करेगी। MG मोटर्स ने पहले ही घोषणा की है कि भारत में उसकी पहली गाड़ी एक SUV होगी। MG मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कंपनी की पहली कार भारत में पेश की है और यह कार गुजरात के हलोल प्लांट में बनाई जाएगी। इस प्लांट पर कंपनी ने 2000 करोड़ रुपए का निवेश किया है इस निवेश से कंपनी एक साल में 80 हजार कारें बनाने में सफल रहेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने आज इस बात की घोषणा की है कि अगले 6 सालों तक भारत में 5000 करोड़ रुपए का निवेश और किया जाएगा।

MG मोटर्स भारतीय कार बाजार में सबसे पहले SUV लॉन्च करेगी, जानकारों की माने तो यह SUV ज़ैडएस या जीएस हो सकती है। हांलाकि कंपनी ने लॉन्च होने वाली गाड़ी का नाम अभी नहीं बताया है। लेकिन कंपनी भारत सरकार के मेक-इन-इंडिया मॉडल की राह पर काम करेगी। ऐसे में यह तो तय है कि कीमत कुछ आकर्षक हो सकती है।

MG मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि “हमारा मकसद नए ज़माने के हिसाब से गाड़ियां बनाना है जोकि प्रीमियम और बेहतर होंगे ताकि आने वाला समय हमारे लिए भी बेहतर हो”।

जानकारी के लिए बना दें कि कंपनी भारत के लिए इलैक्ट्रिक, प्लग-इन हाईब्रिड और फ्यूल सेल तकनीक वाली कारें भी बाज़ार में लाने की योजना बना रही है।

chat bot
आपका साथी