मिलिए देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से जिन्होंने मचाई साल 2019 में धूम

Maruti Suzuki Dzire Alto Swift Baleno Wagon R ये पांचों कारें साल 2019 की Top- 5 Best selling Cars हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 05:28 PM (IST)
मिलिए देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से जिन्होंने मचाई साल 2019 में धूम
मिलिए देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से जिन्होंने मचाई साल 2019 में धूम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नया साल शुरू हो चुका है। ऐसे में सबकी निगाहें जनवरी 2020 में होने वाले लॉन्च पर टिक गई हैं। हालांकि, आज हम आपको उन 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी साल 2019 में बंपर बिक्री हुई। ये पांचों कारें साल 2019 की Top-5 Best Selling Cars हैं। इनमें सभी Maruti Suzuki Dzire, Alto, Swift से लेकर Baleno और WagonR शामिल हैं। खास बात यह है कि ये सभी पांचों Maruti Suzuki की कारें हैं। आज हम आपको इन कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

Maruti Suzuki Dzire जनवरी-दिसंबर 2019 तक कितनी बिकी: 194,371 यूनिट्स इंजन- Maruti Suzuki Dzire भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1197 सीसी और 1248 सीसी का इंजन शामिल है। परफॉर्मेंस- इसका 1197 सीसी का 4-सिलिंडर वाला इंजन 81 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1248 सीसी का 4-सिलिंडर वाला इंजन 74 Ps की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है

Maruti Suzuki Alto

जनवरी-दिसंबर 2019 तक कितनी बिकी: 192,598 यूनिट्स इंजन- Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया है। परफॉर्मेंस- इसका इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Swift

जनवरी-दिसंबर 2019 तक कितनी बिकी: 177,151 यूनिट्स इंजन- Maruti Suzuki Swift में 1197सीसी, 4-सिलिंडर, BS-6 इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Swift का इंजन 82 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.14 रुपये है।

Maruti Suzuki Baleno जनवरी-दिसंबर 2019 तक कितनी बिकी: 165,398 यूनिट्स कीमत- इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस- इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.3-लीटर DDIS डीजल इंजन 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत- इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki WagonR जनवरी-दिसंबर 2019 तक कितनी बिकी: 145,186 यूनिट्स इंजन- इसमें 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी