32.26 kmpl का माइलेज देती है Maruti की ये कार, इस महीने मिल रही है 61200 रुपये की बंपर छूट

Maruti Suzuki अपनी Maruti Suzuki Alto K10 पर बंपर Discount Offers दे रही है जहां आपको 61200 रुपये का बंपर फायदा होगा

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 07:30 AM (IST)
32.26 kmpl का माइलेज देती है Maruti की ये कार, इस महीने मिल रही है 61200 रुपये की बंपर छूट
32.26 kmpl का माइलेज देती है Maruti की ये कार, इस महीने मिल रही है 61200 रुपये की बंपर छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम है और आप शानदार माइलेज वाली नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए Maruti Suzuki की एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जो आपके बजट में एक बेहतर विकल्प हो सकती है। दरअसल साल के आखिरी महीने में Maruti Suzuki अपनी कई कारों पर भारी Discount Offers दे रही है। इसी कड़ी में Maruti Suzuki Alto K10 भी शामिल है, जिस पर कंज्यूमर ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और रूरल डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इस हैचबैक पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इसके परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर,

Maruti Suzuki Alto K10 पर क्या है ऑफर?

अगर इस दिसंबर आप Maruti Suzuki Alto K10 खरीदते है तो आपको कुल 61,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स में आपको Alto K10 पर 35,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 6200 रुपये का रूरल बोनस मिल रहा है। इसके अलावा पुरानी कार बदल कर नई Alto K10 खरीदने पर आपको 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

इंजन- Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया है। परफॉर्मेंस- इसका इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- Alto K10 में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। माइलेज- Maruti Suzuki Alto K10 भारत की सड़कों पर 23.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके CNG वेरिएंट पर आपको 32.26 का माइलेज मिलता है। डायमेंशन- Maruti Suzuki Alto K10 की लंबाई 3545 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। वजन- Maruti Suzuki Alto K10 का ग्रॉस वजन 1210 किलोग्राम है। सीटिंग क्षमता- Maruti Suzuki Alto K10 में 5 लोग बैठ सकते हैं। फ्यूल क्षमता- Alto K10में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। ब्रेकिंग- Maruti Alto K10 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। सस्पेंशन- Maruti Suzuki Alto K10 के फ्रंट में Mac Pherson Strut दिया है। वही, इसके रियर में 3-Link Rigid Axle दिया है। कीमत- Maruti Suzuki Alto K10 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.39 लाख रुपये है।
chat bot
आपका साथी