साल 2019 में इन 5 नई कारों ने मचाया तहलका, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम

Maruti Suzuki Alto Maruti Suzuki S-Presso Maruti Suzuki Alto K10 Maruti Suzuki Wagon R Renault Kwid Facelift ये सभी कारें इस साल भारत में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:30 AM (IST)
साल 2019 में इन 5 नई कारों ने मचाया तहलका, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम
साल 2019 में इन 5 नई कारों ने मचाया तहलका, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको पांच ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S Presso, Maruti Alto K10, Maruti Wagon R से लेकर Renault Kwid Facelift तक शामिल है। खास बात यह है कि ये सभी कारें इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से कई कारों में BS-6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है। आज हम आपको इन 5 कारों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर,

Maruti Suzuki Alto

Maruti Suzuki Alto में 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, 796 सीसी का BS-6 इंजन दिया गया है, जो 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki S-Presso

Maruti Suzuki S-Presso में 998 सीसी का K10B पेट्रोल BS-6 इंजन दिया है, जो 68 PS का पावर और 90 Nm का टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया है, जो 68 PS का पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। Alto K10 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R का 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन 67 bhp की पावर और 1.2 लीटर K12B इंजन 82 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 5-MT के साथ AMT का विकल्प भी मिलता है। Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये है।

Renault Kwid Facelift

Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 54 bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, इसके 1.0 लीटर इंजन में आपको AMT स्टैंडर्ड मिलता है। Kwid Facelift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये रखी है।

chat bot
आपका साथी