जून महीने में इन टॉप छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट, देखें लिस्ट

एंट्री लेवल सेगमेंट में कुल बिक्री में 13 फीसद की गिरावट देखी गई है, अगर हम मई 2018 की बिक्री की तुलना करें तो। रेडी-गो को छोड़कर सभी कारों की बिक्री में जून महीने में गिरावट देखी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 09:34 AM (IST)
जून महीने में इन टॉप छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट, देखें लिस्ट
जून महीने में इन टॉप छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कार सेगमेंट में चार दिग्गज कारें हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो (दोनों 800 और K10), हुंडई ईओन, रेनो क्विड और डेटसन रेडी-गो शामिल हैं। इस सेगमेंट में ऑल्टो इस समय मार्केट लीडर है। जून 2018 में भी ऑल्टो ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

हालांकि, एंट्री लेवल सेगमेंट में कुल बिक्री में 13 फीसद की गिरावट देखी गई है, अगर हम मई 2018 की बिक्री की तुलना करें तो। रेडी-गो को छोड़कर सभी कारों की बिक्री में जून महीने में गिरावट देखी गई है।

महीने दर महीने की बिक्री देखें तो पूरे सेगमेंट में गिरावट देखी गई है। छमाही बिक्री की बात करें तो सभी कारों को इस सेगमेंट में औसतन कुछ ही नबंर मिले हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में जून 2018 में ऑल्टो (800 और K10) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। इसके बाद रेनो क्विड और ईओन शामिल हैं। डेटसन गो को भले ही बिक्री में सकारात्मक आंकड़े मिले हो लेकिन वह बिक्री की सूची में सबसे आखिरी स्थान पर है। वहीं, ईओन में अभी तक किसी तरह का अपडेट नहीं हो पाया है, जिसके चलते इसकी बिक्री में गिरावट तो देखने को मिल रही है, लेकिन ज्यादा नहीं।

6 महीने की बिक्री का ट्रेंड देखें तो रेनो क्विड की इओन से ज्यादा पॉपुलर कार रही है। रेनो अब अपनी टॉप-स्पेसिफिकेशन मॉडल क्विड में और ज्यादा फीचर्स को पेश करने की योजना बना रही है, जिसके चलते इसकी बिक्री में फर्क देखने को मिलेगा। वहीं, ईओन में अभी किसी तरह का कोई अपडेट नहीं किया जा रहा, लेकिन हुंडई अपनी नई कार सितंबर 2018 में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम सैंट्रो हो सकता है। इसे हुंडई ईओेन और ग्रैंड i10 के बीच पॉजिशन किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी