MapmyIndia ने जीता एडिटर्स च्वॉइस कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड

Jagran HiTech Awards के पहले संस्करण में MapmyIndia ने एडिटर्स च्वॉइस कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड जीता

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 03:18 PM (IST)
MapmyIndia ने जीता एडिटर्स च्वॉइस कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड
MapmyIndia ने जीता एडिटर्स च्वॉइस कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jagran HiTech Awards के पहले संस्करण में MapmyIndiaने एडिटर्स च्वॉइस कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड जीता। इन्हें यह अवॉर्ड डिजिटल मैप्स, GPS ट्रैकिंग, GPS नेविगेशन, लोकेशन-बेस्ड ऐप्स और GIS सॉल्यूशन में काम करने के लिए मिला है। यह अवॉर्ड समारोह दिल्ली के ओबेरॉय होटल में आयोजित किया गया था।

MapmyIndia एक ऐसी टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है जो मोटर वाहन की कनेक्टिविटी और सेफ्टी पर काम करती है। कंपनी GPS ट्रैकिंग डिवाइस, कार इन-डैश इंफोटेनमेंट, प्लग एंड प्ले ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स कार ट्रैकर और रियर सीट एंटरटेनमेंट पर काम करती है। मैपिंग टेक्नोलॉजी में 22 वर्षों के अनुभव के साथ MapmyIndia ने व्यापक, सटीक और सुविधा संपन्न मैप डेटासेट का निर्माण किया है। ये मैप्स लगातार अपडेट के साथ नेविगेशन, टेलीमैटिक्स, एनालिटिक्स और लोकेशन बेस्ड सर्विस में उपयोग किए जाते हैं। इस तरह ये इंटरनेट ऑफ थिंग्स के प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन को सक्षम करते हैं। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, इलेक्ट्रिक व ऑटोनोमस व्हीकल्स और हाल के टेक्नोलॉजी में समाधान प्रदान करने के लिए MapmyIndia के मैपिंग एप्लिकेशन को बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया।

MapmyIndia का प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लागत को कम करने में मदद करता है। इसी साल Hyundai ने Kona Electric Car के लिए MapmyIndia के साथ हाथ मिलाया है, ताकि ग्राहकों को Kona Electric Car के लिए उपयुक्त चार्जिंग स्टेशन की जानकारी वेबसाइट और मोबाइल एप पर मिल सके।

MapmyIndia की सर्विस मौलिक रूप से सड़क सुरक्षा को बढ़ाती है और सड़क दुर्घटनाओं को कम करती है। इसकी मदद से ड्राइवर लोकेशन को लेकर ज्यादा जागरूक होते हैं और अपने कार से हमेशा जुड़े रहते हैं। आज MapmyIndia अपने कंज्यूमर ऐप, ड्राइवर ऐप और दूसरी सर्विस की बदौलत ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी लोकप्रिय है। इनका काम मोबिलिटी क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने में मदद कर रहा है। इनकी लोकप्रियता और इनके काम को देखकर ही इन्हें Jagran HiTech Awards से नवाजा गया। 

chat bot
आपका साथी