Mahindra XUV300 BS6 की Hyundai Venue से टक्कर, जानें कौन सी Compact Suv है दमदार

Mahindra XUV300 BS6 और Hyundai Venue में से कौन सी Compact Suv ज्यादा दमदार हैयहां जानें सबकुछ

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 01:23 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:23 PM (IST)
Mahindra XUV300 BS6 की Hyundai Venue से टक्कर, जानें कौन सी Compact Suv है दमदार
Mahindra XUV300 BS6 की Hyundai Venue से टक्कर, जानें कौन सी Compact Suv है दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV300 BS6 हाल ही में लॉन्च हुई है, भारतीय बाजार में यह महिंद्रा की पहली एसयूवी है जो कि बीएस-6 इंजन से लैस होकर आई है। यहां हम आपको Mahindra XUV300 BS6 की तुलना Hyundai Venue से करके बता रहे हैं। इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 में 1.2 लीटर का इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 110 Ps की पावर और 4500 Rpm पर 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में एक्सयूवी 300 बीएस6 को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Venue में 1197cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 83 Ps की पावर और 4000 Rpm पर 114.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट डिस्क और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Venue के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Hyundai Venue के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शिएन बीम एक्स्ले सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

Mahindra XUV300 BS6 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1625 mm, व्हीलबेस 2600 mm और 42 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Venue की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1770mm, ऊंचाई 1605, व्हीलबेस 2,500 mm और 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में Mahindra XUV300 BS6 की शुरुआती कीमत 8,30,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत के मामले में Hyundai Venue की शुरुआती कीमत 650,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: 26.20 Km का माइलेज देती है ये किफायती 7 सीटर कार, मात्र इतने से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: ये तीन SUV हैं सबसे धाकड़, जानें फीचर्स में कौन सी है रहेगी बेस्ट

chat bot
आपका साथी