Mahindra की बिक्री में फरवरी में आई 42 फीसद की भारी गिरावट

Mahindra की बिक्री में फरवरी 2020 में भारी गिरावट आई है यहां जानिए कि किस सेग्मेंट पर क्या असर पड़ा है। (फोटो साभार Mahindra)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 04:09 PM (IST)
Mahindra की बिक्री में फरवरी में आई 42 फीसद की भारी गिरावट
Mahindra की बिक्री में फरवरी में आई 42 फीसद की भारी गिरावट

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra and Mahindra (M&M) ने रविवार को फरवरी, 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया कि कंपनी ने फरवरी में 42 फीसद की गिरावट के साथ 32,476 यूनिट्स की बिक्री की है। जहां कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 56,005 यूनिट्स की बिक्री की थी।

डॉमेस्टिक सेल्स की बात की जाए तो कंपनी ने फरवरी में 30,637 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 52,915 यूनिट्स की तुलना में 42 फीसद कम थी। एक्सपोर्ट की बात की जाए तो कंपनी ने इस साल फरवरी में 1,839 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि साल भर पहले इसी अवधि में निर्यात की गई 3,090 यूनिट्स की तुलना में 40 फीसद कम था। पैसेंजर व्हीकल की बात करें, जिसमें यूटिलिटी व्हीकल, कार और वैन शामिल हैं। इसमें कंपनी ने फरवरी, 2020 में 10,938 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 26,109 यूनिट्स की तुलना में 58 फीसद कम थी। कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट की बात की जाए तो कंपनी ने फरवरी, 2020 में 15,856 यूनिट्स की बिक्री की जो कि फरवरी, 2019 में बेची गई 21,154 यूनिट्स के मुकाबले 25 फीसद कम थी। मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में कंपनी ने 436 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल इसी महीने में बेची गई 686 यूनिट्स से कम थी।

M&M लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन (सेल्स एंड मार्केटिंग) के हैड Veejay Ram Nakra ने कहा, "BS 4 व्हीकल प्रोडक्शन का रैंप-डाउन फरवरी के लिए हमारी प्लान के अनुसार रहा। चीन से होने वाली पार्ट्स सप्लाई की वजह से कुछ हद तक हमारा BS6 व्हीकल प्रभावित हुआ है"

"जिसकी वजह से फरवरी के लिए बिलिंग वॉल्यूम में काफी गिरावट देखी गई और डीलर इन्वेंट्री अब 10 दिनों से कम है। उन्होंने कहा, "मार्च में जाते हुए हम सभी चीजों को सामान्य रखने के लिए पार्ट्स सप्लाई पर लगातार नजर रख रहे हैं।" 

chat bot
आपका साथी