देश में इस साल लॉन्च हुई ये 4 दमदार गाड़ियां, सिर चढ़ कर बोल रही है दीवानगी

Kia Seltos MG Hector Tata Harrier Nissan Kicks ये चारों ही SUVs इसी साल भारत में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:00 AM (IST)
देश में इस साल लॉन्च हुई ये 4 दमदार गाड़ियां, सिर चढ़ कर बोल रही है दीवानगी
देश में इस साल लॉन्च हुई ये 4 दमदार गाड़ियां, सिर चढ़ कर बोल रही है दीवानगी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई SUV खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए चार ऐसी गाड़ियां लेकर आए हैं जो इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन SUVs में Kia Seltos, MG Hector, Tata Harrier और Nissan Kicks शामिल है। इन गाड़ियों में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इनमें MG Motor और Kia Motors की गाड़ियां भी शामिल हैं। बता दें कि ये दोनों ही कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ियों को भारत में लॉन्च किया है। Hector जहां देश की पहली इंटरनेट कार है तो वहीं, Seltos अक्टूबर और नवंबर 2019 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। हम आपको इन गाड़ियों की परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

Kia Seltos

Kia Seltos भारत में तीन इंजन के साथ आती है। इसका, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, 1.4-लीटर का Turbo GDI पेट्रोल इंजन 140 PS पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है।

MG Hector

MG Hector का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, 2.0-लीटर डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- MG Hector की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.18 लाख रुपये है।

Tata Harrier परफॉर्मेंस- Tata Harrier में 2-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 140 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 12.99 लाख रुपये है।

Nissan Kicks Nissan Kicks का 1.5 लीटर H4K पेट्रोल इंजन 104bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं,.5 लीटर K9K डीजल इंजन 108bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क पैदा करता है। कीमत- Nissan Kicks की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी