Kia Seltos Anniversary Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

इस कार की लंबाई पहले के मुकाबले 60mm बढ़ गई है। Seltos Anniversary Edition 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा जिनमें वन मोनोटोन औरोरा ब्लैक पर्ल और 3 डुअल टोन कलर स्कीम्स का कलर ऑप्शन मिलने वाला है ये ऑप्शन ग्राहकों को पसंद आएंगे

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 03:37 PM (IST)
Kia Seltos Anniversary Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Kia Seltos Anniversary Edition हुआ भारत में लॉन्च (Photo Credit: Kia Motors)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos Anniversary Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्चिंग का एक साल सफलता से पूरा होने के मौके पर कंपनी ने किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। एनिवर्सरी एडिशन HTX ट्रिम पर आधारित है।

सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलावों के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको सिल्वर डिफ्यूजर फिन्स के साथ टस्क शेप स्किड प्लेट्स, टैंगेराइन फॉग लैम्प बेजल, 17” टैंगेराइन सेंटर कैप के साथ रावेन ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक वन टोन इंटीरियर, हनी कॉम्ब पैटर्न के साथ रावेन ब्लैक लेदरेट सीट्स दी गई हैं।

एनिवर्सरी एडिशन सेल्टॉस में मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए रिमोट इंजन स्टार्ट दिया गया है। साथ ही इस कार की लंबाई भी पहले के मुकाबले 60mm बढ़ गई है। Seltos Anniversary Edition 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा जिनमें वन मोनोटोन औरोरा ब्लैक पर्ल कलर और 3 डुअल टोन कलर स्कीम्स का ऑप्शन मिलेगा जिनमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल और ग्रैविटी ग्रे के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है।

किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध है - इनमें से एक एक वर्सेटाइल स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल 1.5 लीटर इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन से लैस है, वहीं दूसरा एफिशियंट डीज़ल 1.5 सीआरडीआई वीजीटी इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

कीमत: अगर बात करें किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन के प्राइज की तो स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल 1.5 इंजन वाले 6 MT वेरिएंट की कीमत 13,75,000 रुपये , IVT वेरिएंट की कीमत 14,75,000 रुपये है। बात करें अगर डीजल 1.5 Cardi VGT इंजन वाले 6MT वेरिएंट की तो इसे 14,85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी