Jaguar Land Rover की कारों ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल, 16% बढ़ी बिक्री

Jaguar Land Rover की साल 2018 में कुल 4596 कारें बिकीं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 03:07 PM (IST)
Jaguar Land Rover की कारों ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल, 16% बढ़ी बिक्री
Jaguar Land Rover की कारों ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल, 16% बढ़ी बिक्री

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jaguar Land Rover के लिए साल 2018 एक अच्छा साल रहा। Tata Motors (टाटा मोटर्स) की स्वामित्व वाली कंपनी Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) की बिक्री में तेजी देखी गई। पिछले साल यानी की साल 2018 में Jaguar Land Rover की कुल 4596 कारें बिकीं। इसकी तुलना अगर साल 2017 से की जाए तो कंपनी की 3954 कारें बिकीं थी। यानी कंपनी की बिक्री में साल 2018 में 16 फीसद की बढ़ोतरी आई है।

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) की जिन कारों का साल 2018 में शानदार परफॉर्मेंस रहा उनमें Land Rover Discovery Sport, Land Rover Evoque, Jaguar F Pace, Jaguar XF और Jaguar XE शामिल हैं।

कंपनी की इस परफॉर्मेंस पर Jaguar Land Rover India Ltd के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, ‘2018 में ऑटो बाजार में हमें कई विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बढ़त से हम काफी खुश हैं”।

वहीं, इससे पहले Mercedes-Benz प्रीमियम कार सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता की तरफ से बताया गया है कि साल 2018 में उसकी 15,538 कारें बिकीं। कंपनी की बिक्री में 1.4 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मर्सेडीज बेंज इंडिया की तरफ से दावा किया गया है कि भारतीय बाजार में कंपनी लगातार चौथे साल लग्जरी सेगमेंट में पहले स्थान पर बरकरार है।

बता दें कि मर्सेडीज की 2017 में भारतीय बाजार में 15,330 कारें बिकीं थी। ऐसे में साल 2018 कंपनी के लिए और भी बेहतर रहा। मर्सेडीज की तरफ से बताया गया है कि पिछले साल नई जेनरेशन कारों में सिडैन, एसयूवी और एएमजी पोर्टफोलियो कई कैटेगरीज में कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहा।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स  

chat bot
आपका साथी