नई Hyundai Verna को टक्कर देगी Maruti की 20.65 Kmpl का माइलेज वाली Sedan

Hyundai Verna का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz जैसे Fuel Efficient Sedan से होगा यहां पढ़ें कंपेरिजन (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 03:40 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 03:40 PM (IST)
नई Hyundai Verna को टक्कर देगी Maruti की 20.65 Kmpl का माइलेज वाली Sedan
नई Hyundai Verna को टक्कर देगी Maruti की 20.65 Kmpl का माइलेज वाली Sedan

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Verna जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी और कंपनी ने फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। मार्केट में आने के बाद इस सेडान का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki की सेडान Ciaz से होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna में कैसा इंजन और कैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,31,974 रुपये है। नई Hyundai Verna को मात्र 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

(फोटो साभार: Hyundai)

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz में 1462 लीटर का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 99.23 Hp की पावर और 4400 Rpm पर 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। ऑफिशियल साइट के अनुसार, (ARAI टेस्टिड) Ciaz MT 20.65 Kmpl का माइलेज दे सकती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो नई Hyundai Verna में पहला 1.0 लीटर टर्बो GDI इंजन है जिसमें 7 ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। इस सेडान में दूसरा 1.5 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन है जिसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं इस सेडान में तीसरा 1.5 लीटर का BS6 डीजल इंजन है जिसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

फीचर्स: फीचर्स के मामले में Maruti Suzuki Ciaz में इंटेलिजेंट की (पुश स्टार्ट/स्टॉप), क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी, पावर विंडो, 17.8 सेमी टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए मिरर लिंक सपोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हैडलैंप, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर प्लस पैसेंजर) और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स के मामले में नई Hyundai Verna में  फ्रंट वेंटीलेडेट सीट्स, कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, ट्विन टिप मफ्लर डिजाइन, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट ट्रंक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर, Arkamys प्रीमियम साउंड और लगैज नेट और हुक्स जैसे नए फीचर्स हैं। 

chat bot
आपका साथी