Hyundai कारों पर मिल रहा सितंबर का सबसे भारी डिस्काउंट, जानिए कौन सी कार पर मिलेगा कितना फायदा

लॉक डाउन के बाद से कंपनी लगातार अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है और ऐसे में अब कंपनी ने भारी डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 09:07 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 09:07 AM (IST)
Hyundai कारों पर मिल रहा सितंबर का सबसे भारी डिस्काउंट, जानिए कौन सी कार पर मिलेगा कितना फायदा
Hyundai कारों पर मिल रहा सितंबर का सबसे भारी डिस्काउंट, जानिए कौन सी कार पर मिलेगा कितना फायदा

नई दिल्ली, ऑटोडेस्क। Hyundai ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए सितंबर महीने में बंपर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है जो हुंडई की पॉपुलर कारों पर दिया जा रहा है। लॉक डाउन के बाद से कंपनी लगातार अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है और ऐसे में अब कंपनी ने भारी डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। तो अगर आप भी इस महीने हुंडई की कोई कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Hyundai Grand i10 Neos BS6 Petrol: हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर कंपनी पूरे 25,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Hyundai Aura: हुंडई औरा पर कंपनी इस महीने पूरे 25,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 5,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Hyundai Elite I20: कंपनी इस कार पर सितंबर महीने में पूरे 55,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है जो सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा।

Hyundai Grand i10: सितंबर महीने में ग्रैंड i10 पर कंपनी पूरे 60,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Hyundai Santro: हुंडई की सैंटरो भारत में एक बेहद ही पॉपुलर कार है यह छोटी फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती है। सितंबर महीने में इस कार पर कंपनी पूरे 45,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। 

chat bot
आपका साथी