Honda की Cars पर मिल रही 4 लाख तक की बंपर छूट, ऐसे बुक करें अपनी पसंदीदा कार

अगर आप इस समय Honda की कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो होंडा का यह ऑफर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 12:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 12:03 PM (IST)
Honda की Cars पर मिल रही 4 लाख तक की बंपर छूट, ऐसे बुक करें अपनी पसंदीदा कार
Honda की Cars पर मिल रही 4 लाख तक की बंपर छूट, ऐसे बुक करें अपनी पसंदीदा कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda इस समय अपनी बेहतरीन कारों पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आप इस समय कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो होंडा का यह ऑफर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। होंडा के इस ऑफर में अलग-अलग मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस, फ्री एक्सेसरीज और फ्री सर्विस आदि की पेशकश की जा रही है।

होंडा अमेज (Honda Amaze)

होंडा अमेज के Ace लिमिटेड एडिशन को छोड़कर सभी वेरिएंट पर चौथे और पांचवे साल की एक्सटेंड वारंटी, 30 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 साल का होंडा केयर मेंटेनेंस पैकेज दिया जा रहा है। अमेज Ace एडिशन VX MT और CVT (P)(D) दोनों के लिए 30 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 साल का होंडा केयर मेंटेनेंस पैकेज दिया जा रहा है।

होंडा जैज (Honda Jazz)

होंडा जैज के सभी वेरिएंट की खरीद पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V)

होंडा डब्ल्यूआर-वी के सभी वेरिएंट की खरीद पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

होंडा सिटी (Honda City)

होंडा सिटी के सभी वेरिएंट की खरीद पर 32 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

होंडा बीआर-वी (Honda BR-V)

होंडा बीआर-वी के सभी वेरिएंट की खरीद पर 33,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, एक्सचेंज के साथ 26,500 रुपये की फ्री एक्सेसरीज वहीं बिना एक्सचेंज के साथ 36,500 रुपये की एक्ससेरीज दी जा रही है।

होंडा सिविक (Honda Civic)

होंडा सिविक के पेट्रोल वीएक्स और जेएक्स वेरिएंट की खरीद पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं Civic के पेट्रोल वी और डीजल वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट की खरीद पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

होंडा सीआर-वी (Honda CR-V)

होंडा सीआर-वी के सभी वेरिएंट की खरीद पर 4 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

यह भी पढ़ें: मानसून के मौसम में ऐसे चलाएंगे कार तो दुर्घटना से हमेशा रहेंगे दूर 

chat bot
आपका साथी