Honda इस सेडान पर दे रही भारी डिस्काउंट, देखें फीचर्स

Honda जुलाई माह में Honda City की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां जानिए क्या खासियते हैं। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:32 PM (IST)
Honda इस सेडान पर दे रही भारी डिस्काउंट, देखें फीचर्स
Honda इस सेडान पर दे रही भारी डिस्काउंट, देखें फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda इस समय जुलाई माह में Honda City की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आप इस समय इस प्रीमियम सेडान को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं।

ऑफर और कीमत: ऑफर की बात की जाए तो Honda City की खरीद पर होंडा 1,60,000 रुपये की बचत का मौका दे रही है। Honda City 4th जेनरेशन पेट्रोल (SV MT/V MT - BS6) वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, (V CVT - BS6) वेरिएंट पर 31,000 रुपये कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 20,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। (VX MT - BS6) वेरिएंट पर 55,000 रुपये कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 35,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। (VX CVT - BS6) वेरिएंट पर 70,000 रुपये कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। (ZX MT - BS6) वेरिएंट पर 80,000 रुपये कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। (ZX CVT - BS6) वेरिएंट पर 1,10,000 रुपये कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत की बात की जाए तो Honda City की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda City में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प है। इस सेडान के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-VTEC 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6600 Rpm पर 119 Hp की पावर और 4600 Rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी के ऑप्शन में दिया गया है। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन है जो कि पर 98 Hp की पावर और पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डाइमेंशन और माइलेज: डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda City की लंबाई 4549 mm, चौड़ाई 1748 mm, ऊंचाई 1489 mm और व्हीलबेस 2600 mm है। अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार, Honda City मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में 17.8kmpl का माइलेज और CVT पेट्रोल 18.4kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं डीजल वेरिएंट 24.1kmpl का माइलेज दे सकती है।  

chat bot
आपका साथी